Sakshi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 640 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। पुलिस ने कहा, हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पन्नों की अंतिम चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है। 27 मई को साहिल ने साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था।
आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार किया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
A 640-page final chargesheet against Sahil, accused of killing a 16-year-old minor girl in Delhi's Shahbad Dairy, has been filed in the court: Delhi Police pic.twitter.com/2sPBw9gSKR
— ANI (@ANI) June 28, 2023
---विज्ञापन---
सीसीटीवी फुटेज में क्या था?
घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि साहिल लड़की पर चाकू से कई बार वार कर रहा है। उसने साक्षी पर करीब 20 वार किए थे। जब वह जमीन पर गिर पड़ी, तब भी वह उस पर चाकू से हमला करता रहा। उसने उसे लात मारी और फिर पास में पड़े एक कंक्रीट स्लैब को उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। घटना के वक्त आसपास कई लोग खड़े थे, लेकिन उन लोगों ने कोई विरोध नहीं किया।
शरीर पर मिले थे चोट के 34 निशान
साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले थे। उसकी खोपड़ी बुरी तरह कुचली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग के साथ रिश्ते में था। लेकिन 28 मई की रात को उनका झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने कई वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि उसने इस मामले में शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है। (एएनआई)
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग को मिला जबरदस्त रिस्पांस, 8.5 लाख लोगों ने रखी राय