---विज्ञापन---

दिल्ली

’27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा’, CM चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता का पहला बयान

Rekha Gupta First Reaction : दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि 27 साल बाद नया अध्याय शुरू हो रहा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 19, 2025 22:14
Rekha Gupta
Rekha Gupta

Rekha Gupta First Reaction : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महिला विधायक को दिल्ली की कमान सौंप दी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया। विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया आई।

27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा : रेखा गुप्ता

उपराज्यपाल से मिलने के बाद दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के भाजपा आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : रेखा गुप्ता का होगा ‘राजतिलक’, CM चुने जाने के बाद LG के सामने सरकार बनाने का दावा किया पेश

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं विधायक का धन्यवाद : रेखा गुप्ता

विधायक दल की बैठक में सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं विधायक का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं विधायक दल का मुझ पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार। मैं अपने दायित्व का निर्वहन दिल्ली के विकास के लिए करने को तैयार हूं।

यह भी पढे़ं : हरियाणा में जन्म, ABVP से शुरू किया राजनीतिक सफर; रेखा गुप्ता कौन, जो बनीं दिल्ली की सीएम

First published on: Feb 19, 2025 08:29 PM

संबंधित खबरें