---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, पानी से लबालब हुईं सड़कें, आप विधायक ने सड़क पर चलाई नाव

Red Alert In Delhi: दिल्ली-NCR में देर रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली, गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह तेज बारिश भी हुई। इससे ट्रैफिक की रफ्तार थमने की स्थिति गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 14, 2025 13:18
दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट।
दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट।

Red Alert In Delhi: दिल्ली-NCR के गुरुवार की सुबह बारिश से हुई। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कई इलाकों में बारिश सुबह शुरू हुई तो कई इलाकों में देर रात से ही निमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है। हालांकि 2-3 दिनों से बनी उसम से लोगों को राहत मिली। लेकिन बारिश के चलते कई जगह जल जमाव हो गया। मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरे दिल्ली के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

आप विधायक ने सड़क पर चलाई नाव

बारिश में पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इसका विरोध करते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश में सड़क पर नाव चलाई। एक्स प्लेटफॉर्म पर विडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने दिल्ली पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली को नर्क बनाने पर तुली हुई है। बाद में भाजपा की चार इंजन की सरकार कहकर तंज कसा।

---विज्ञापन---

इन जगहों पर हुआ जल जमाव

गुरुवार तड़के से ही बारिश ने दिल्ली के ड्रेनेज की भी पोल खोल दी है। रिमझिम बारिश होते होते हल्की तेज बारिश हुई तो दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद के कई इलाके जलमग्न हो गए। दिल्ली में बीडी मार्ग, सुब्रतो पार्क क्षेत्र में आउटर रिंग रोड, प्रतापगंज पर पानी फुटपाथ से भी ऊपर निकल गया। वहीं गुरुग्राम की साइबर सिटी जैसे इलाकों में भी जलभराव हो गया।

---विज्ञापन---

मेट्रो लाइन का निर्माण बना आफत

राष्ट्रीय राजधानी में एमबी रोड मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। यहां गुरुवार को बारिश होने से पूरी सड़क पर भर गया। वहीं मेट्रो की बैरिकेडिंग होने से वाहनों को आवागमन होने में समस्या बनी रही।

जलजमाव से जाम हुआ शहर

जगह-जगह जलभराव होने से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा के कई इलाकों में जाम लगा रहा। दिल्ली में एपीएस कॉलोनी में सड़क ने स्वीमिंग पूल का रूप ले लिया। जल जमाव होने से कई वाहन भी खराब हो गए। इससे सड़क पर लंबा जाम भी लगा रहा।

First published on: Aug 14, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें