---विज्ञापन---

दिल्ली

रक्षा बंधन के मौके पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को मिली अनोखी सजा, ऐसे सिखाया सबक!

रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली पुलिस ने एक अनोखी पहल की। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को महिला पुलिसकर्मियों ने राखी बांधते हुए उन्हें कानून का पालन करने का वादा लिया। इस दौरान नियमों का पालन करने वाले लोगों को भी राखी बांधी गई और उन्हें "अच्छा भाई" बताया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 9, 2025 16:33
Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने बांधी राखी

पूरे देश में आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं। इसी बीच दिल्ली से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। यहां दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को अनोखे तरीके से सबक सिखाया है। दिल्ली पुलिस की महिला कर्मियों ने सड़क पर उतरकर उन लोगों को राखी बांधी है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली पुलिस की इंस्पेक्टर शिवानी अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरीं। सड़क पर जो लोग नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें राखी बांधी गई और उन्हें अच्छा भाई बताया गया, लेकिन जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनकी कलाई पर राखी बांधी गई और आगे से नियमों का पालन करने का वादा लिया गया।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी ने बताया कि राखी बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है। दिल्ली में आज दो तरह के भाइयों को राखी बांधी जाएगी। मैं और मेरी टीम नियम तोड़ने वालों से दोबारा ऐसा न करने का वादा लेंगे। दूसरे वे भाई हैं जिन्होंने उल्लंघन नहीं किया, उन्हें भी राखी बांधी गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के लिए चालान में कोई छूट नहीं है।

दिल्ली पुलिस की टीम ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को राखी तो बांधी ही है, साथ में चालान भी किया है। इंस्पेक्टर शिवानी ने कहा कि नियम तो नियम हैं, चालान तो कटेगा ही। हमारी टीम में चालान काटने वाले पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। हर पुलिसकर्मी की जेब में राखी है, डिपार्टमेंट ने हमें भरपूर राखी दी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के करावल नगर में ट्रिपल मर्डर, पत्नी और 2 बच्चियों की हत्या कर फरार हुआ शख्स

उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन चालान में कोई छूट नहीं है। हम बस लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जो नियम को तोड़ेगा, उसका चालान किया जाएगा। इंस्पेक्टर शिवानी ने बताया कि हमने कई लोगों को राखी बांधी है, लेकिन किसी ने मना नहीं किया। उनका चालान भी हमने काटा है।

First published on: Aug 09, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें