---विज्ञापन---

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बोले-भाजपा सरकार ने मेहुल चौकसी को एंटीगुआ की नागरिकता दिलवाने में की मदद 

नई दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई- ईडी विपक्षी नेताओं के खिलाफ तो पूरा सख्त रहती है। झूठे केस बनाकर उन्हें फंसाती है, लेकिन हज़ारों करोड़ के फ्रॉड […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 21, 2023 18:06
Share :
Raghav Chadha, AAP, arvind kejriwal
Raghav Chadha

नई दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई- ईडी विपक्षी नेताओं के खिलाफ तो पूरा सख्त रहती है। झूठे केस बनाकर उन्हें फंसाती है, लेकिन हज़ारों करोड़ के फ्रॉड करने वाले बीजेपी के दोस्तों के साथ कुछ नहीं करती।

मेहुल चौकसी को रेड कारपेट सुविधा उपलब्ध करा रही

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार मेहुल चौकसी को रेड कारपेट सुविधा उपलब्ध करा रही है। पुरी भाजपा उसे बचाने में लगी हुई है। आप नेता ने ईडी-सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि केंद्र सरकार की ईडी-सीबीआई मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल को सबूत देने में नाकाम रही, इसलिए इंटरपोल ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को रद्द कर दिया। आखिर क्यों सीबीआई-ईडी मेहूल चौकसी को बचाने में लगी है?

---विज्ञापन---

भारत से फरार करवा दिया

राघव चड्ढा ने सवाल उठाते हुए कहा कि 2018 में दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में प्रधानमंत्री के साथ मेहुल चौकसी भी खड़े थे। यह तस्वीर जारी की भी की गई। उसके दो दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उसने 13500 करोड़ का गबन कर दिया। लेकिन जब तक एफआईआर दर्ज हुआ तब तक केंद्र सरकार ने मेहुल चौकसी से सांठगांठ कर उसे भारत से फरार करवा दिया।

नागरिकता दिलवाने के लिए NOC जारी की

आप नेता ने कहा कि जब वह भाग कर एंटीगुआ पहुंचा तो भाजपा सरकार ने उस पर कार्रवाई करने के बजाय उसे एंटीगुआ की नागरिकता दिलवाने के लिए NOC जारी कर दिया। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उसे एंटीगुआ की नागरिकता मिली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों रुपए का चंदा दिया।

---विज्ञापन---

भाजपा के नेताओं से रिश्ते

भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। आप नेता ने कहा कि चड्ढा ने भाजपा से कई सवाल किए और पूछा कि मेहुल चोकसी को किसने सूचना दी कि उसके खिलाफ जांच होगी, ताकि वह फरार हो सके? मेहुल चौकसी ने भाजपा को कितने करोड़ रुपए चंदे दिए? भाजपा सरकार ने क्यों मेहुल चौकसी को दूसरे देश की नागरिकता लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया?

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Mar 21, 2023 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें