---विज्ञापन---

दिल्ली

‘सबूतों के साथ 101% सच बताऊंगा, हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए’, राहुल गांधी के ECI-BJP पर आरोप

Rahul Gandhi H-Files: राहुल गांधी ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा चुनाव नतीजों, वोट चोरी और वोटर लिस्ट में हेराफेरी को लेकर बड़े खुलासे किए. उन्होंने फिर चुनाव आयोग पर BJP के साथ मिलकर वोट चोर करने का आरोप लगाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 5, 2025 14:30
Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव परिणामों की फाइल खोली.

Rahul Gandhi H-Files: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर खुलासे किए. उन्हें एच-फाइल्स के जरिए हरियाणा में वोट चोरी होने, वोटर लिस्ट में हेराफेरी होने और चुनाव आयोग पर चुनाव जीतने में BJP की मदद करने के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि BJP वोट चोरी करके युवाओं का भविष्य चुरा रही है. लोकतंत्र को खत्म कर रही है, इसलिए आज ऐसे खुलासे कर रहा हूं, जो Gen-Z वोटर्स को पता होने चाहिए.

वोट चोरी करके कांग्रेस को हराया गया

राहुल गांधी ने कहा कि आज में भारतीय चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, लेकिन यह सवाल 101 प्रतिशत सच हैं और सबूतों के साथ उठा रहा हूं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत चुराई गई थी. वोट चोरी के जरिए कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया. हरियाणा में कांग्रेस 22779 वोटों से हारी और इन्हीं वोटों की हेराफेरी हुई. हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए और साढ़े 3 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. चुनाव आयोग ने BJP के साथ मिलकर यह हेराफेर की थी.

चुनाव आयोग ने फुटेज डिलीट कराए

राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे थी और विधानसभा चुनाव जीत रही थी. मतगणना के रुझानों में भी कांग्रेस आगे चल रही थी, फिर अचानक हर कोई कांग्रेस की हार की बात करने लगा. हार का मार्जिन देखा तो और ज्यादा हैरानी हुई. हार की समीक्षा की तो पता चला कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके कांग्रेस को हराने की योजना बनाई गई थी. जहां-जहां डुप्लीकेट वोट पड़े, वहां की CCTV फुटेज चुनाव आयोग ने डिलीट करा दी थी. वोटर लिस्ट से हटाए गए नाम सॉफ्टवेयर से डिलीट कराए.

सेंट्रल लेवल पर कराई गई वोट चोरी

राहुल गांधी ने कहा कि न सिर्फ हरियाणा में, बल्कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीगढ़ में भी वोटों की चोरी हुई थी. वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुई, यूं कहें तो वोट चोरी सेंट्रलाइज ऑपरेशन है, जिसे BJP और चुनाव आयोग मिलकर पूरे देश में चल रहे हैं. हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार की बारी है, जहां विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करके 65 लाख नाम हटाने की बात कही गई है और इसी के जरिए वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है.

एक लड़की के 22 फर्जी वोट मिले

राहुल गांधी ने खुलासा किया कि हरियाणा में 8 में से 1 मतदाता फर्जी निकला. एक लड़की के 22 फर्जी वोट मिले और उसने 10 बूथों पर 22 बार मतदान किया. जांच करने पर लड़की ब्राजील की मॉडल निकली. एक महिला ने 2 मतदान केंद्रों पर 223 बार वोट डाला. एक पते पर 60 वोटर्स रजिस्टर्ड थे और दूसरे पते पर 108 वोटर्स रजिस्टर्ड मिले. BJP नेता के घर 60 वोट रजिस्टर्ड मिले. नकली फोटो वाले 124177 वोटर मिले और पूरी वोटर लिस्ट में कुल 521619 डुप्लीकेट वोटर्स थे और फॉर्म नंबर 6-7 के जरिए वोट चोरी की गई है.

First published on: Nov 05, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.