Pravesh Verma On Arvind Kejriwal : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी जेब में 5 रुपये का पेन रखते हैं, लेकिन उनका शीशमहल किसी दुबई में रहने वाले शेख की तरह है।
सीएम रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सबकी झूठी कसम खाई। उन्होंने मार्केटिंग के लिए अपने माता-पिता का इस्तेमाल किया। वे व्हीलचेयर पर वोट दिलवाने लेकर गए। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल खुद तो जेब में 5 रुपये का पेन रखते हैं, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया शीशमहल दुबई में रहने वाले शेख की तरह है।
यह भी पढ़ें : सबडिविजन-थाने एक्शन की जद में, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर भी अमित शाह का बड़ा ऐलान
AAP सरकार पर बरसे प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाने की बात करती थी, लेकिन शराब का ठेका बना दिया। मंदिर और स्कूल के बाहर भी शराब के ठेके खोले गए। उन्होंने शीशमहल के बाहर भी ठेका खोल दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बीजेपी सरकार दिल्ली को धर्मराज युधिष्ठिर का इंद्रप्रस्थ बनाएगी।
दिल्ली को हेरिटेज और कल्चरल सिटी बना सकते हैं : दिल्ली के मंत्री
प्रवेश वर्मा उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। उन्होंने दिल्ली की चर्चा करते हुए कहा कि जहां हैदराबाद को आईटी हब, महाराष्ट्र को फाइनेंशियल हब और बेंगलुरु को स्टार्टअप हब के रूप में जाना जाता है तो वहीं मोस्ट पॉल्यूटेड सिटी के रूप में दिल्ली पहचानी जाती है। वे दिल्ली को हेरिटेज और कल्चरल सिटी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा से AAP विधायकों को क्यों किया गया निलंबित? स्पीकर ने आतिशी को दिया ये जवाब