---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली विधानसभा में लगेंगी वीर सावरकर और मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें, सामान्य प्रयोजन समिति ने दी हरी झंडी

यह प्रस्ताव विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति को भेजा गया था, जिसे आज पास कर दिया गया। बता दें कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने विधानसभा से बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं, लेकिन भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया था।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 21, 2025 19:03
Veer Savarkar, Delhi Assembly।
दिल्ली विधानसभा में वीर सावरकर के चित्र लगाने का प्रस्ताव पास।

दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद काबिज होने के बाद अब भाजपा दिल्ली विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने जा रही है। साथ ही विधानसभा में महर्षि दयानंद सरस्वती और पं. मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें भी लगेंगी। इसे लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति ने विधानसभा परिसर में महान राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरें लगाने का प्रस्ताव पारित किया। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंदर गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया।

दिल्ली विधानसभा में लगेंगी वीर सावरकर, मालवीय और दयानंद सरस्वती की तस्वीरें

दिल्ली विधानसभा में जल्द ही वीर सावरकर, दयानंद सरस्वती और मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें नजर आएंगी। लक्ष्मीनगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने मंगलवार को यह प्रस्ताव रखा था, जिसे आज सामान्य प्रयोजन समिति ने पास कर दिया। इसका उद्देश्य देश के गौरवशाली अतीत को याद करना और युवाओं को प्रेरित करना है।

---विज्ञापन---

क्या कहा अभय वर्मा ने?

अभय वर्मा ने कहा कि ये तीनों महापुरुष राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले अग्रदूत रहे हैं। वर्मा ने कहा कि इससे न केवल राष्ट्र के प्रति भक्ति और कृतज्ञता व्यक्त होगी, बल्कि विधानसभा में ऐतिहासिक जागरूकता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और देशभक्ति, सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय इन महान विभूतियों के भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और शैक्षणिक जागरण में दिए गए अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल उनके प्रेरणादायी विचारों और कार्यों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में है, बल्कि यह विधानसभा की उस परंपरा का भी अनुसरण है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें विधानसभा में लगाई गई हैं।

---विज्ञापन---

अभय वर्मा ने पेश किया था प्रस्ताव

इससे पहले बीजेपी के विधायक और जनरल पर्पज कमेटी के सदस्य अभय वर्मा ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया था। इस संबंध में मंगलवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए बैठक की थी और इसे एजेंड में शामिल करने का अनुरोध किया था। इस कमेटी में भाजपा विधायक के साथ आम आदमी पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं।

सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में वीर सावरकर की तस्वीर विधानसभा परिसर में लगाए जाने की विशेष अनुशंसा की गई है। समिति ने इस तथ्य को दोहराया कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को देशभर में सम्मानपूर्वक स्मरण किया जाता है और उनका समावेश विधानसभा की भित्ति-चित्र परंपरा में अत्यंत उपयुक्त और गौरवपूर्ण होगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश की महान विभूतियों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल इन 3 राष्ट्रीय नायकों के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह दिल्लीवासियों में राष्ट्र गौरव, सांस्कृतिक चेतना और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करेगा।

First published on: May 21, 2025 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें