---विज्ञापन---

चांद निकल आया, मुझे घर जाना है… करवा चौथ पर ट्रैफिक जाम में फंसे शख्स ने पुलिस से लगाई गुहार

Person stuck In Traffic Jam on Karva Chauth 2023 Appealed Police: करवा चौथ पर दिल्ली की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। ऐसे में जाम में फंसे एक शख्स से पीसीआर वैन को फोन कर जाम खुलवाने के लिए कहा तो पुलिस भी हैरान रह गई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 2, 2023 07:56
Share :
Person stuck In Traffic Jam on Karva Chauth 2023 Appealed Police
Person stuck In Traffic Jam on Karva Chauth 2023 Appealed Police (Pic Credit- PTI)

Person stuck In Traffic Jam on Karva Chauth 2023 Appealed Police: दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन पर करवा चौथ पर एक हैरान कर देने वाला काॅल आया। यहां जाम में फंसे एक शख्स ने पीसीआर वैन को फोन किया और कहा कि चांद निकल आया है, मुझे घर जाना है। बुधवार को करवा चौथ के कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम था। ऐसे में शख्स ने घर पहुंचने के लिए और ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए पीसीआर को फोन कर दिया। काॅल मिलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि शख्स की मदद के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम खुलवाया।

दिल्ली में रेंगता रहा ट्रैफिक

बता दें कि राजधानी में करवा चैथ का चांद 8ः15 बजे तक दिखना था। लेकिन कई जगहों पर यह 8ः45 के बाद ही नजर आया। चांद दिखने के बाद महिलाओं ने अघ्र्य देकर व्रत खोले। इसके बाद लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजी की। मंदिरों में करवा चौथ को लेकर खास आयोजन किए गए। महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा। वहीं कैट के अनुसार दिल्ली में करवा चौथ पर डेढ़ हजार करोड़ रुपये के आसपास कारोबार हुआ।

करवा चौथ के कारण दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ रही। दिल्ली में पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक वैसे भी बढ़ जाता है। दिल्ली के सदर बाजार में भी भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। यहां पर पार्किंग तक के लिए जगह नहीं मिली। मिठाई की दुकानों पर भी अधिक भीड़ देखी गई।

First published on: Nov 02, 2023 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें