दिव्या अग्रवाल
Khadi Clothes: पहली बार दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में ‘गांधी जयंती’ पर बिक्री डेढ़ करोड़ रुपये के पार पहुंच गई, दिल्ली वालों ने खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीद का नया रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित फ्लैगशिप ‘खादी भवन में गांधी जयंती के अवसर पर एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योगी उत्पाद की बिक्री हुई है, जो खादी और ग्रामोद्योग के इतिहास में एक कीर्तिमान है।
गांधी जयंती के दिन हुई रिकॉर्ड बिक्री
गांधी जयंती के दिन पूज्य बापू की विरासत खादी की अभूतपूर्व बिक्री का श्रेय खादी और ग्रामोद्योगी आयोग सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘ब्रांड शक्ति और जनता के बीच उनकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दिया है।
खादी की बिक्री में आया रिकॉर्डतोड़ उछाल
बिक्री के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में गांधी जयंती के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में जहां 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपये की बिक्री हुई थी, वहीं इस बार यह 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। गांधी जयंती के अवसर पर कई सांसदों और मंत्री ने खादी के कुर्ते पजायमे खरीदे और वहीं पहन कर बाहर आकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसका सीधा असर खादी को मिलता नजर आ रहा है। इसके साथ ही तमाम लोगों ने यूपीआई के माध्यम से डिजटल पेमेंट किया।
यह भी पढ़ेंः संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में फूटा आप का गुस्सा, बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन; कई कार्यकर्ता हिरासत में
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अवसरों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों से खादी उत्पादों को खरीदने की अपील कर चुके हैं। हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में संपन्न जी-20 और राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर उन्होंने बताया कि कैसे पिछले 9 वर्षों में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र ने खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों की बिक्री का आंकड़ा 1.34 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजघाट पर आयोजित, पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत खादी के अंगवस्त्र से करके खादी को वैश्विक पहचान भी दी।