MP Raghav Chadha Raises Concern On Hindus In Bangladesh: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार 29 नवंबर को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने का नोटिस देकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हाल ही में इस्कॉन के संत चिन्मय दास जी की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने सरकार से इस गंभीर विषय पर चर्चा करने की मांग की और बांग्लादेश सरकार से इस मामले में कड़े कदम उठाने की अपील की।
सदन में उठाए ये अहम बिंदु
हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले और अत्याचार
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू माइनॉरिटी पर लगातार हमले और अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला भी हैं। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि इन घटनाओं पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
चिन्मय दास जी की अवैध गिरफ्तारी
सांसद चड्ढा ने इस्कॉन के संत चिन्मय दास जी की अवैध गिरफ्तारी को निंदनीय बताते हुए इसे धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया। उन्होंने पूरे सदन से अपील की कि सभी सांसद इस गिरफ्तारी की एक स्वर में निंदा करें और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं कि वह तुरंत उन्हें रिहा करे।
#WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha says, “Under Rule 267, today I had demanded a discussion on a very serious issue. The issue was the continuous atrocities and attacks on Hindus in Bangladesh and the illegal arrest of ISKCON saint Chinmoy Das. There should be a discussion in… pic.twitter.com/wk80jdXQg2
— ANI (@ANI) November 29, 2024
बांग्लादेश सरकार से बातचीत का मुद्दा
राघव चड्ढा ने यह जानने की मांग की कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने सरकार से सदन को यह जानकारी देने की मांग की कि बांग्लादेश सरकार के साथ इस मामले पर क्या बातचीत हो रही है।
हमले और अत्याचार की घटनाएं बेहद चिंताजनक
सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले और अत्याचार की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। यह केवल एक समुदाय का मुद्दा नहीं, बल्कि मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का सवाल है। सदन को एकजुट होकर इन घटनाओं की निंदा करनी चाहिए और चिन्मय दास जी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए।”
सरकार को जवाबदेही की मांग
राघव चड्ढा ने सवाल उठाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने सरकार से इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने और सदन को आश्वस्त करने की मांग की कि इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सांसदों से एकजुटता की अपील
राघव चड्ढा ने सभी दलों के सांसदों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हों। उन्होंने कहा कि सदन को इस विषय पर न केवल चर्चा करनी चाहिए, बल्कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक कड़ा संदेश भी भेजना चाहिए।
राज्यसभा में लगातार रहे हैं मुखर
बता दें कि युवा सांसद राघव चढ्डा देश और समाज की समस्याओं को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहते हैं। वे लगातार बेहद मुखर तरीके से इन समस्याओं को लगातार संसद में उठाते रहे हैं। इसी शीतकालीन सत्र में ही उन्होंने पंजाब में बढ़ती ड्रग्स की समस्या और अमृतसर से नांदेड़, पटना, गुवाहाटी और धर्मशाला के हवाई कनेक्टिविटी पर चिंता जताते हुए सवाल पूछा था। जिस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने लिखित में उत्तर दिया था।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 90 दिन बंद रहेगी ये EMU