दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आदिल हुसैनी नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है. जिस पर फर्जी पासपोर्ट बनाने का गंभीर आरोप है. इसके साथ ही आदिल पर देश से जुड़ी कुछ गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंसियों तक पहुंचाने का भी शक है. इस मामले के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है.
जानकारी के अनुसार, आदिल हुसैनी जमशेदपुर से पूरा नेटवर्क चल रहा था. फर्जी दस्तावेज के सहारे फर्जी पासपोर्ट और आईडी कार्ड बनाने का काम भी जारी था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर आदिल से लगातार पूछताछ कर रही हैं. जांच टीम ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसके संपर्क में था उसे ये जानकारी कैसे मिली और ये जानकारी वो किसे दे रहा था.
आदिल का भाई भी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने आदिल के भाई अख्तर को भी गिरफ्तार किया है. जो कई बार गल्फ कंट्री में जा चुका है और एक गोपनीय सेंटर के 3 आईडी कार्ड भी बनवा चुका है. दोनों भाइयों के अलावा अन्य कुछ लोग इस मामले में फरार भी चल रहे हैं जिनमें से एक कैफे चलाने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आदिल का भाई भी फर्जी दस्तावेज के सहारे गल्फ कंट्रीज में जा चुका है.
अब तक कितने लोगों का बनाया फर्जी पासपोर्ट?
जांच टीमें ये पता लगा रही हैं कि ये कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट सौंप चुके हैं. अधिकारी पूरे नेटवर्क की जड़ें तलाशने और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले सभी तत्वों को पकड़ने के लिए गहन छानबीन कर रहे हैं. इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
कैफे चलाने वाला शख्स भी हिरासत में
पुलिस की जांच में अब यह बात सामने आ रही है कि इस पूरे नेटवर्क में कई और लोग शामिल हैं. इनमें एक कैफे चलाने वाला व्यक्ति भी शामिल है, जिसे अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी और लोगों की तलाश जारी है जो इस जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग की रूपरेखा को मिली मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा










