---विज्ञापन---

दिल्ली

कैसे पहुंचा अमेरिका, किस-किस से करता था बात? NIA ने तहव्वुर राणा से पूछे ये सवाल

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए की हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने तहव्वुर राणा से कई सवाल पूछे। जैसे- वह अमेरिका कैसा पहुंचा? वह किस-किस से बात करता था।

Author Reported By : Vimal Kaushik Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 11, 2025 16:33
tahawwur rana
tahawwur rana

कड़ी सुरक्षा में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को यूएस से भारत लाया गया। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उसकी फ्लाइट लैंड हुई। एनआईए की टीम ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां बंद कमरे में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने 18 दिनों के लिए राणा को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। आइए जानते हैं कि एनआईए की कस्टडी में तहव्वुर राणा से क्या पूछताछ हुई?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शुक्रवार को मुंबई अटैक के आरोपी तहव्वुर राणा से करीब ढाई घंटे तक सवाल जवाब किए। पूछताछ में जांच एजेंसी के हाथ कोई चौंकाने वाली जानकारी नहीं लगी। अब तक तहव्वुर राणा से जो सवाल पूछे गए, वो उसकी निजी जिंदगी से जुड़े हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : हाफिज सईद, लश्कर, ISI से क्या संबंध है? तहव्वुर राणा से ऐसे 30 सवाल पूछेगी NIA

एनआईए ने पूछे ये सवाल

तहव्वुर राणा ने कब पढ़ाई शुरू की? कहां से स्कूलिंग हुई? कहां से हॉयर एजुकेशन प्राप्त की? परिवार में कौन-कौन लोग शामिल हैं? कैसे पाकिस्तान से अमेरिका तक का सफर किया? साल में कितनी बार पाकिस्तान आना जाना है? क्या बिजनेस या जॉब्स किए? अमेरिका में परिवार और रिश्तेदार से कौन-कौन हैं? पाकिस्तान में परिवार के कौन-कौन लोग हैं? क्या भारत में कोई रिश्तेदार या परिवार से जुड़े जानकर मौजूद हैं? किस-किस से बात करता था?

---विज्ञापन---

पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा से पूछताछ का सिलसिला जारी है। एनआईए के अफसर अपने साथ सबूतों और पहले से दर्ज बयानों का पुलिंदा लेकर बैठे हैं, ताकि तहव्वुर राणा और अन्य आरोपियों के बयानों से तस्दीक कराई जा सके। तहव्वुर राणा बहुत छोटे में जवाब दे रहा है या यूं कहे कि पूछताछ में कोई खास सहयोग देखने को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : पटियाला हाउस कोर्ट में कौन रखेगा तहव्वुर राणा का पक्ष? सामने आ गई डिटेल

First published on: Apr 11, 2025 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें