Sagar Dhankar murder case: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सागर धनखड़ हत्या मामले में पीड़ित-गवाह अमित कुमार को सुरक्षा मुहैया कराए, क्योंकि उसकी जान को खतरा है। अदालत के समक्ष अर्जी दायर कर अमित ने आरोप लगाया है कि उसे बदमाशों द्वारा धमकी दी जा रही थी कि अगर उसने आरोपियों के खिलाफ अदालत में गवाही दी तो उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
Sagar Dhankar murder case: Court directs Delhi Police to provide security to witness in view of threats by gangsters
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/zE4x68qayi#SagarDhankar #DelhiPolice #DelhiCourt pic.twitter.com/Jb1peR20gK
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2023
---विज्ञापन---
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को अमित कुमार के साथ अदालत आने और जाने के दौरान दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया। उनका बयान अदालत परिसर में संवेदनशील गवाह कक्ष में दर्ज किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
बता दें 4 मई, 2021 की रात को आरोपी व्यक्तियों ने अमित कुमार और सागर धनखड़ को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पीटा था। सागर ने दम तोड़ दिया। इस मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार आरोपियों में से एक हैं। इससे पहले अमित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी।