Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया जब उसके को-पैसेंजर ने विस्तारा की फ्लाइट में टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उसे ‘बम’ के बारे में बात करते सुना। घटना 7 जून (बुधवार) की है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी आरोपी अज़ीम खान विस्तारा की फ्लाइट संख्या यूके-941 से दिल्ली से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट में दुबई जा रहा था। महिला ने आरोपी को फोन पर ‘बम’ के बारे में बात करते हुए सुना और उसने तुरंत फ्लाइट क्रू को सूचित किया।
महिला की शिकायत के आधार पर चालक दल के सदस्यों ने आरोपी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अजीम खान को नोटिस देकर जाने दिया गया क्योंकि उसके पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जरूरत पड़ी तो उन्हें भविष्य में जांच में शामिल होना होगा।
A male passenger, identified as Azeem Khan of Pilibhit in Uttar Pradesh who was onboard a Vistara flight to Dubai, arrested at Delhi airport on a complaint by a woman co-passenger. The woman had complained to a flight crew member that she heard the man speak of a bomb over the…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 9, 2023
दिल्ली पुलिस ने जारी किया ये बयान
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एक पुरुष यात्री, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अज़ीम खान के रूप में हुई है, जो दुबई जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में सवार था, उसे एक महिला सह-यात्री की शिकायत पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।
महिला ने विमान के चालक दल के एक सदस्य से शिकायत की थी कि उसने उस व्यक्ति को फोन पर बम की बात करते हुए सुना। उस व्यक्ति को CISF को सौंप दिया गया और फिर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 7 जून को हुई थी लेकिन जांच के बाद कुछ नहीं मिला।