Aap Leader Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील ने उनके शुगर बिमारी से पीड़ित होने के बताया, जिस पर शुगर पेशेंट होने के कारण दवाइयों के लिए अलग से एक एप्लिकेशन फाइल की गई है।
10 अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। आज हिरासत का समय खत्म होने पर संजय सिंह को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताएं की गईं है।
#UPDATE | Delhi’s Rouse Avenue Court sends AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh to judicial custody till October 27. https://t.co/JjcVmx5hHw
— ANI (@ANI) October 13, 2023
---विज्ञापन---
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला
शराब नीति मामले में संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के दरवाजे पर भी दस्तक दी। संजय सिंह के वकील ने मुख्य जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ से तुरंत सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी का उचित आधार नहीं बताया है.
संजय सिंह पर लगा आरोप
ईडी ने (4 अक्टूबर) को आप नेता संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। कई घंटों की छापेमारी के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। 5 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस दौरान दावा किया था कि कुछ डीलर को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई है।
दिल्ली शराब नीति मामले में ही आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, गड़बड़ी आरोपों के बीच सितंबर 2022 इसे वापस ले गया था।