---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Karan Dev Murder: पत्नी ने देवर की इंस्टाग्राम चैट पर ऐसे दिया हत्या का लाइव अपडेट, सामने आई पूरी स्क्रिप्ट

Karan Dev Murder: दिल्ली के उत्तमनगर में हुई करणदेव की हत्या पहले महज एक हादसे से मौत थी। लेकिन जब करणदेव की पत्नी सुष्मिता की चैट सामने आई तो पूरी कहानी बदल गई। पता चला कि करणदेव की मौत महज हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी हत्या था। चैट देकर सभी के होश उड़ गए। जानिए कैसे एक चैट के सामने आने से पूरे मामले की कहानी बदल गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 19, 2025 22:36

Karan Dev Murder: दिल्ली के द्वारका के उत्तमनगर में 36 साल के करण देव की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पहले करण की मौत महज करंट लगने से बताई जा रही थी लेकिन अब पत्नी सुष्मिता और उसके देवर राहुल (करण देव के चचेरे भाई) की चैट सामने आने के बाद करण की मौत की असली की वजह सामने आई। करण के छोटे भाई कुनाल को भाभी यानी सुष्मिता की चैट मिली जिसे देखकर वह हैरान हो गया। चैट में हत्या का लाइव अपडेट था। करण की हत्या कैसे की गई, इसकी एक-एक जानकारी चैट पर थी। कुनाल ने पुलिस को चैट सौंपी। पुलिस ने करण की सुष्मिता और उसके देवर राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बरामद चैट के अनुसार दोनों आरोपियों पर हत्या मामला दर्ज किया गया है।

चैट पर ऐसे दी लाइव अपडेट

पुलिस ने बताया कि12 जुलाई की रात सुष्मिता राहुल से इंस्टाग्राम पर बात रही थी। वह करण को क्या खिला रही है, वह जाग रहा है या सो गया, प्लान पर काम करने में कोई दिक्कत तो नहीं जैसी बात हुईं। सुष्मिता राहुल को एक-एक अपडेट दे रही थी, खुद से नहीं कर पाने पर उसने राहुल को वहीं बुला लिया था। सुष्मिता ने कहा, ‘देखो, दवा खाकर मरने में कितना टाइम लगता है। तीन घंटे हो गए हैं, न उल्टी हो रही है न ही पॉटी, कुछ नहीं। मरा भी नहीं है।’ राहुल ने जवाब दिया, ‘ अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा, तो करंट दे दो।’ सुष्मिता ने फिर पूछा, ‘कैसे बांधू, उसे करंट देने के लिए?’ राहुल ने सलाह दी,’ टेप से बांधो।’
सुष्मिता ने कहा, ‘ सांस बहुत धीरे चल रही है।’ राहुल ने कहा, ‘जितनी दवा है सब दे दो।’ सुष्मिता ने नींद की 15 गोलियां उठाई और कहा, ‘ मुंह नहीं खुल रहा, पानी डाल सकती हूं, पर दवा नहीं दे पा रही, तुम आ जाओ, मिलकर कोशिश करते हैं।’ ये भयावह चैट देख लोगों के होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला

13 जुलाई को सुष्मिता ने करण देव के घर पर कॉल करके बताया कि करण को करंट लग गया है। इसके बाद करण को बेहोशी की हालत में उत्तम नगर के माता रुपरानी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पहुंचकर करण की मौत हो गई। अस्पताल से भी मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया। परिवार वालों ने भी करण की मौत को सामान्य हादसा समझ लिया। इसके बाद बुधवार को पुलिस को चैट मिली और कहानी पलट गई।

 

---विज्ञापन---
First published on: Jul 19, 2025 10:03 PM

संबंधित खबरें