---विज्ञापन---

दिल्ली

क्या है महाभियोग प्रस्ताव, कैसे लाया जाता है? इससे जज को हटाने की प्रक्रिया क्या

Justice Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जज को पद से हटाने के लिए संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया। आइए जानते हैं महाभियोग प्रस्ताव क्या होता है।

Author Written By: Aditya Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 13, 2025 11:12

Justice Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद न्यायपालिका की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि जब उनके घर में आग लगी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तभी यह कैश बरामद हुआ था। घटना के समय जस्टिस वर्मा शहर से बाहर थे। इस घटना के बाद जस्टिस वर्मा का ट्रांस्फर इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था।

महाभियोग को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 अगस्त को 3 सदस्य समिति का गठन किया है, जो जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ ‘कैश-एट-होम’ मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगा। यह समिति न्यायाधीश जांच अधिनियम 1968 के तहत गठित की गई है।

---विज्ञापन---

क्या है महाभियोग प्रस्ताव और कैसे लाया जाता है?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 (4) और न्यायपालिका (जजों की जांच) अधिनियम, 1968 के तहत सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज को हटाने की प्रक्रिया तय की गई है। किसी जज को दुराचार (misbehaviour) या कर्म-अक्षमता (incapacity) के आधार पर ही हटाया जा सकता है।

  • लोकसभा में कम से कम 100 सांसदों और राज्यसभा में 50 सांसदों का समर्थन जरूरी होता है।
  • प्रस्ताव मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) एक जांच समिति गठित करते हैं।
  • इस समिति में किसी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और एक प्रख्यात कानून विशेषज्ञ शामिल होते हैं।
  • यह कमेटी आरोपों की जांच-पड़ताल करती है और इसके बाद अपनी रिपोर्ट पेश करती है।
  • अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रस्ताव को पहले एक सदन और फिर दूसरे सदन में पारित कराना होता है।
  • प्रस्ताव को पारित करने के लिए सदन की कुल सदस्यता का बहुमत और उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है।
  • जब प्रस्ताव दोनों सदनों से पास हो जाता है, तब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद संबंधित जज को पद से हटा दिया जाता है।

कब लगी थी आग?

जस्टिस वर्मा के घर में कैश तब मिला जब वहां आग लगी थी और दमकलकर्मी घर में घुसे। फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है। अब देखना होगा कि आगे संसद में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होती है या नहीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसवालों की लिस्ट तैयार, दिल्ली पुलिस मुख्यालय से यूनिट्स को भेजा नोटिस

First published on: May 27, 2025 02:26 PM

संबंधित खबरें