IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आज 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है, जो शाम को 7:00 बजे से शुरू होगा। इस मैच को देखते हुए स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे से रात के 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। बीएस जेड मार्ग, जेएलएन मार्ग और असफ अली रोड जैसे प्रमुख रास्ते प्रभावित रहेंगे। ऐसे में आपको इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए।
ये रास्ते होंगे प्रभावित
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग पर किसी भी हैवी वाहनों को आने-जाने से रोका जा सकता है। वहीं, गुरु नानक चौक से असफ अली रोड भी ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसके कारण जवाहरलाल नेहरू मार्ग से राजघाट तक और दिल्ली गेट से कमला मार्केट तक के रास्तों पर जाम मिल सकता है। इसके साथ ही असफ अली रोड से तुर्कमान गेट के रास्ते भी ट्रैफिक के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
यातायात निर्देशिका
टाटा आईपीएल 2025 के तहत 25.05.2025 को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच (शाम 07:00 बजे से) के मद्देनज़र, स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे से रात 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।
बीएस ज़ेड मार्ग,… pic.twitter.com/EY0xM9sUF7---विज्ञापन---— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 24, 2025
इन जगहों पर नहीं होगी पार्किंग
जानकारी के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ रास्तों पर पार्किंग बंद रहेगी, जिसमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और राजघाट के रिंग रोड से आईपी फ्लाईओवर को शामिल किया गया है। वहीं, यहां पर अगर कोई पार्किंग करता है तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।
पुलिस ने की जनता से अपील
इसी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको इन रास्तों पर जाने की जरूरत न हो तो इन रास्तों पर जाने से बचें। इसके साथ ही अपनी गाड़ी को पार्किंग वाले जगह पर ही पार्क करें। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें ताकि समय रहते किसी आने वाले खतरे को टाला जा सके।