---विज्ञापन---

दिल्ली

IPL 2025: दिल्ली के किन रास्तों पर आज एंट्री बैन, कौन से डायवर्ट? देखें एडवाइजरी

Tata IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आज 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है। इसी को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 25, 2025 10:43
Tata IPL 2025
Tata IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आज 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है, जो शाम को 7:00 बजे से शुरू होगा। इस मैच को देखते हुए स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे से रात के 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। बीएस जेड मार्ग, जेएलएन मार्ग और असफ अली रोड जैसे प्रमुख रास्ते प्रभावित रहेंगे। ऐसे में आपको इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए।

ये रास्ते होंगे प्रभावित 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग पर किसी भी हैवी वाहनों को आने-जाने से रोका जा सकता है। वहीं, गुरु नानक चौक से असफ अली रोड भी ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसके कारण जवाहरलाल नेहरू मार्ग से राजघाट तक और दिल्ली गेट से कमला मार्केट तक के रास्तों पर जाम मिल सकता है। इसके साथ ही असफ अली रोड से तुर्कमान गेट के रास्ते भी ट्रैफिक के कारण प्रभावित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन जगहों पर नहीं होगी पार्किंग

जानकारी के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ रास्तों पर पार्किंग बंद रहेगी, जिसमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और राजघाट के रिंग रोड से आईपी फ्लाईओवर को शामिल किया गया है। वहीं, यहां पर अगर कोई पार्किंग करता है तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पुलिस ने की जनता से अपील

इसी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको इन रास्तों पर जाने की जरूरत न हो तो इन रास्तों पर जाने से बचें। इसके साथ ही अपनी गाड़ी को पार्किंग वाले जगह पर ही पार्क करें। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें ताकि समय रहते किसी आने वाले खतरे को टाला जा सके।

First published on: May 25, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें