---विज्ञापन---

कल दिल्ली में घूमने का बना रहे प्लान तो पहले पढ़ लें एडवाइजरी, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Indian Navy Half Marathon 2025: दिल्ली में 2 फरवरी 2025 को इंडियन नेवी हाफ मैराथन के कारण सुबह 4:30 बजे से 9:30 बजे तक कई सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मैनेज करने के लिए रूट डायवर्जन और एडवाइजरी जारी की है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 1, 2025 21:12
Share :
Delhi Traffic Advisory

Delhi Police Traffic Advisory: नई दिल्ली में इंडियन नेवी हाफ मैराथन 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जा रहा है। यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) से सुबह 5:30 बजे शुरू होगा और सुबह 9:30 बजे तक चलेगा। इस मैराथन को केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस प्रोग्राम के कारण दिल्ली के साउथ और न्यू दिल्ली रेंज में कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

जारी की गई एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सुबह 4:30 बजे से 9:30 बजे तक ट्रैफिक कंट्रोल और रूट चेंज की घोषणा की गई है। हालांकि, इमरजेंसी व्हीकल की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। क्रॉस ट्रैफिक को केवल कैंडिडेट की संख्या और ट्रैफिक की स्थिति के अनुसार कंट्रोल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये हैं डाइवर्जन पॉइंट्स

मेहर चंद मार्केट सिग्नल: सेवा नगर, जोरबाग और आईएनए से आने वाले भारी वाहनों को 4th एवेन्यू रोड और सेवा नगर मार्केट रोड होते हुए औरंगजेब मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।
कोटला रेड लाइट: कोटला मुबारकपुर गुरुद्वारा, डिफेंस कॉलोनी मार्केट और एंड्रयूज गंज से आने वाले भारी वाहनों को डिफेंस कॉलोनी मार्केट रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर रेड लाइट: अगस्त क्रांति मार्ग और रिंग रोड से आने वाले भारी वाहन एम्स की ओर मूव लैंड फ्लाईओवर से डायवर्ट किए जाएंगे। वहीं, मूलचंद से एंड्रयूज गंज जाने वाले वाहन एम्स रिंग रोड पर यू-टर्न लेकर डायवर्ट किए जाएंगे।

 

---विज्ञापन---

ट्रैफिक रिस्ट्रिक्टेड एरिया

जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 4:30 बजे से 9:30 बजे तक JLN स्टेडियम रेड लाइट से बी.पी. मार्ग तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि बी.पी. मार्ग, लोदी रोड, आर्चबिशप मार्ग और जेएलएन स्टेडियम क्षेत्र में यात्रा करने से बचें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

यात्रा से पहले अपने रूट की योजना बनाएं ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा उपयोग करें, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे सड़क पर धैर्य बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी के लिए आप दिल्ली पुलिस की वेबसाइट, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8750871493 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में वोटिंग से पहले राहुल-प्रियंका की रैलियां, मोदी-केजरीवाल पर ऐसे साधा निशाना

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 01, 2025 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें