Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इंडिया गठबंधन के घटक दल इस चुनाव में आमने-सामने हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि इससे पहले दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया।
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना था, उसका लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव था। साथ में यह भी प्रयास था कि राज्यों में जितना तालमेल हो सके, उसे बनाएंगे। अगर आम आदमी पार्टी की बात है तो पंजाब में कांग्रेस-आप आमने-सामने थी। लोकसभा चुनाव में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग हुई थी। कहीं गठबंधन हुआ तो कहीं नहीं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ बात नहीं बनी थी।
यह भी पढ़ें : मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले अरविंद केजरीवाल, क्यों की प्रवेश वर्मा के घर रेड की अपील?
#WATCH | Bhopal, MP | Congress leader TS Singh Deo says, “The target of the INDIA alliance was the 2024 Lok Sabha elections and simultaneously making efforts to collaborate as much as possible in the states…” pic.twitter.com/uZbMsUFKbp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 9, 2025
एक इकाई में नहीं बंधा इंडिया गठबंधन : टीएस सिंह देव
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन अभी उस ढांचे में नहीं बंधा है, जिसे कह सकते हैं कि एक इकाई है। देश के सामने जो राजनीतिक, सामाजिक चुनौतियां हैं, उससे निपटने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दल एक मंच पर हैं, उसमें कोई बदलाव नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘केंद्र सरकार ने फिर मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल फेंका’, सीएम आतिशी का बड़ा आरोप
जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस अलग-अलग राह पर चल रही है। इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी टीएमसी, सपा और शिवसेना (UBT) ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा, न कि इंडिया गठबंधन का चुनाव। उन्होंने उन पार्टियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आप का समर्थन किया।