TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

IND vs WI: दिल्ली में 5 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें, डायवर्ट किया गया रूट, ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें

Delhi Traffic Advisory: भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच के चलते दिल्ली में 5 दिन सड़कें बंद रहेंगे और रूट डायवर्ट रहेगा. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों से सहयोग करने की अपील की है, ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े और वैकल्पिक रास्तों का पता चले.

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी अपने X हैंडल पर पोस्ट की है.

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज से भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा. इसलिए दिल्ली में पुलिस ने 5 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली में आज 9 बजे से स्टेडियम के आस-पास की सड़कें बंद हो जाएंगी और 14 अक्टूबर को मैच खत्म होने तक बंद रहेंगी. दिल्ली पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है और लोगों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर की घर से बाहर निकलने का प्लान बनाएं, ताकि जाम में न फंसें.

5 दिन ऐसी रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था

बता दें कि 10 से 14 अक्टूबर तक अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान JLN मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट), बहादुर शाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक) तक बंद रहेगा. दरियागंज से BSZ मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारत और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. मैच के दर्शक गेट नंबर 1 से 8 (दक्षिण) से BSZ मार्ग से, गेट 10-15 (पूर्व) JLN मार्ग से और गेट 16-18 (पश्चिम) BSZ मार्ग से स्टेडियम में एंट्री कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi: एक चूक ने सुलाया मौत की ‘नींद’, बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा, दीवार ढहने की ये थी वजह

---विज्ञापन---

इन सड़कों के किनारे पार्किंग की मनाही

माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, चिह्नित पार्किंग स्थलों P-1, P-2, P-3 पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. गेट नंबर 2 (मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज), राजघाट चौक से टैक्सियों का पिकअप और ड्रॉप पॉइंट रहेगा. BSZ मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड पर सड़क किनारे पार्किंग मना है. आदेश का उल्लंघन करने वालों की गाड़ियां टो की जाएंगी. ऐसे में लोगों से अपील है कि वे दिल्ली पुलिस को सहयोग करें और ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें. प्रतिबंधित सड़कों पर आवाजाही से बचें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और वाहन भी टो होने से बच जाएं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ग्रीन पटाखों पर लगे बैन को हटाने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट जाएगी रेखा गुप्ता सरकार


Topics:

---विज्ञापन---