---विज्ञापन---

संसद के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, BJP सांसद का सिर फूटा, राहुल गांधी ने बताई वजह

Parliament Winter Session 2024: संसद परिसर में आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। भाजपा सांसद का सिर फूट गया और उन्होंने राहुल गांधी पर सवाल उठा दिए। वहीं मीडिया के सामने राहुल गांधी ने पूरा घटनाक्रम बताया और अपनी सफाई पेश की।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 19, 2024 13:02
Share :
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

High Voltage Drama Outside Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और दोनों सदनों में अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ खूब हंगामा भी हो रहा है। आज भी संसद परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का सिर फूट गया और उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उंगली उठा दी।

प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे नेता

वहीं राहुल गांधी अपने साथियों के साथ घायल प्रताप सारंगी का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने घायल सांसद से बातचीत भी की। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सारंगी को देखने अस्पताल पहुंचे। फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। सारंगी मामले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई है। धक्का-मुक्की के दौरान बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बीच-बचाव किया था।

 

भाजपा सांसद ने यह दावा किया

प्रताप सारंगी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो प्रताप सारंगी के ऊपर गिरा तो वे भी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई। सांसद सारंगी ने दावा किया कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो बाद में मेरे ऊपर गिर गया। इस घटना के कारण वह भी गिर गए।

राहुल गांधी ने मीडिया के सामने दिया स्पष्टीकरण

वहीं अपना पक्ष रखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ…हां, यह हुआ है।

राहुल गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जा रहा है, लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते, लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 19, 2024 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें