दिल्ली पुलिस ने लंदन हत्याकांड के आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य संदिग्ध पंकज लांबा की तलाश जारी है। बता दें, पिछले साल लंदन में हर्षिता ब्रेला की हत्या के मुख्य आरोपी पंकज लांबा के माता-पिता को ब्रेला के परिवार द्वारा दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न और क्रूरता के एक अलग मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस लांबा की तलाश जारी रखी हुई है, जो फिलहाल अभी भी फरार है।
पंकज लांबा की माता सुनील और पिता दर्शन सिंह को हिरासत में लेकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि उसकी बहन उमा अभी भी फरार है। दिल्ली पुलिस ने लांबा के लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर उसे अपराधी घोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
क्या है मामला
नवंबर 2024 में ब्रिस्बेन रोड, ईस्ट लंदन में एक कार की डिक्की में ब्रेला मृत पाई गई थी। लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी में पोस्टमार्टम जांच में गला घोंटने को मौत की वजह बताई गई। नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में लांबा की पहचान की है। अधिकारी ने बताया कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखने पर, जांचकर्ताओं ने पाया कि लांबा 11 नवंबर को यूनाइटेड किंगडम से भाग गया था और 12 नवंबर को दिल्ली जाने से पहले विमान से मुंबई पहुंचा था।
पालम विलेज पुलिस स्टेशन में दर्ज दिल्ली एफआईआर में उसके दो अन्य रिश्तेदारों के भी नाम हैं, जिनमें से एक दिल्ली पुलिस का अधिकारी है। लांबा के अभी भी फरार होने के कारण, भारतीय और यूके दोनों अधिकारियों ने उसकी तलाश तेज कर दी है। इस बीच दिल्ली पुलिस उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोपों की जांच भी लगातार कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच होगा समझौता! मोहल्ला क्लीनिक पर उठाए जाएंगे बड़े कदम