---विज्ञापन---

100 रुपये का हथौड़ा, 1300 रुपये का कटर; दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की ऐसे हुई ‘सिंगल मैन प्लानिंग’

Delhi Jangpura Jewelery Showroom Rs 25 Crore Robbery: दक्षिणी दिल्ली के जंगपुर में 25 सितंबर की रात को उमराव ज्वेलर्स के शोरूम में 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई। अगले दिन यानी 26 सितंबर को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, वैसे ही दिल्ली में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 1, 2023 16:33
Share :
Delhi News, Delhi Crime News, Delhi Jangpura Jewelery Showroom, Delhi 25 Crore Robbery

Delhi Jangpura Jewelery Showroom Rs 25 Crore Robbery: दक्षिणी दिल्ली के जंगपुर में 25 सितंबर की रात को उमराव ज्वेलर्स के शोरूम में 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई। अगले दिन यानी 26 सितंबर को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, वैसे ही दिल्ली में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी के मास्टर माइंड को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य डकैती की प्लानिंग और तरीका है।

छत्तीसगढ़ का रहने वाला है मास्टर माइंड

आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास के रूप में हुई है। लोकेश छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला का रहने वाला है। इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये है कि लोकेश ने अकेले ही इस चोरी की प्लानिंग की और अकेले ही वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में सामने आया है कि लोकेश छत्तीसगढ़ से अकेला दिल्ली पहुंचा। यहां के चांदनी चौक से उसने 100 रुपये में एक हथौड़ा खरीदा था, जिससे उसने हाल के समय की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः कौन हैं तीन ISIS के आतंकी जिनकी एनआईए कर रही तलाश, सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम

शोरूम की दो बार की रेकी

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले लोकेश ने दिल्ली में दो बार रेकी की। पहली बार वह 9 सितंबर को आया। इसके बाद दूसरी बार 17 सितंबर को आया। उसने जिन उपकरणों (औजारों) का इस्तेमाल किया, वे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से खरीदे गए थे। चांदनी चौक से हथौड़ा खरीदने के बाद उसने जीबी रोड से 1,300 रुपये का डिस्क कटर खरीदा गया। जबकि पेचकस और प्लास वह अपने घर से लेकर आया था।

---विज्ञापन---

पूरी रात चार मंजिला शोरूम में रुका

25 सितंबर यानी रविवार रात 11 बजे पास की एक इमारत से जंगपुर इलाके में उमराव ज्वैलर्स में घुस गया। वह पूरी रात वहीं रुक। इस दौरान उसने शो-केस में लगे गहनों को चुराया और स्ट्रांगरूम की ओर चला गया। इस दौरान उसने शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट किया और स्ट्रांगरूम का दरवाजा तोड़ा। चोर छत से चार मंजिला इमारत में दाखिल हुआ और ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा। उसने स्ट्रॉन्गरूम की दीवार में छेद करने के लिए एक ड्रिल का इस्तेमाल किया, जिससे उसे अंदर के गहनों तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः ‘भगवा जलेगा…तेरी कब्र खुदेगी…’ JNU की दीवारों पर फिर लिखे भारत विरोधी नारे

पुलिस को मिली थी ये सूचना

वारदात के दो दिन बाद लोकेश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया और फिलहाल आरोपी बिलासपुर पुलिस की हिरासत में है। सामने आया है कि लोकेश वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे छत्तीसगढ़ पहुंचा था। इसके बाद किसी सख्स ने पुलिस को सूचना दी कि दिल्ली में किसी बड़ी चोरी की घटना करने के बाद लोकेश बिलासपुर लौटा है।

21 से 24 तक चांदनी चौक इलाके में रुका था

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लोकेश 21 से 24 सितंबर तक चांदनी चौक के राजधानी गेस्ट हाउस में रुका था। उसने अपना फोन बंद कर रखा था, जिसे चोरी के एक दिन बाद सोमवार को कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर चालू किया गया था। बस अड्डे के सीसीटीवी फुटेज में उसे रात 8:40 बजे दो बैग ले जाते और टिकट खरीदते हुए देखा गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=aMvPmlXucCs

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 01, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें