---विज्ञापन---

International Trade Show: ‘जल जीवन मिशन’ स्टाल पर CM योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति ने भी ‘हर घर जल’ निहारा

Greater Noida UP International Trade Show: UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर हर घर जल गांव मॉडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। CM योगी जहां जल जीवन मिशन के स्टाल पर आए, वहीं राष्ट्रपति ने भी हर घर जल गांव के […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 22, 2023 16:55
Share :
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

Greater Noida UP International Trade Show: UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर हर घर जल गांव मॉडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। CM योगी जहां जल जीवन मिशन के स्टाल पर आए, वहीं राष्ट्रपति ने भी हर घर जल गांव के मॉडल वाले स्टाल को निहारा। इससे पहले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के स्टाल पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने मॉडल का व्यापक निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को देखकर वहीं पर रुक गए। उन्‍होंने वहां प्रदर्शित हर घर जल गांव मॉडल का व्यापक निरीक्षण किया। हर घर जल गांव मॉडल में प्रदर्शित हर घर नल, गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र में हर घर जल योजना से बदलते UP को देखा। इस अवसर पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम (ग्रामीण) डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों से नल कनेक्शन की संख्या और बुंदेलखंड की प्रगति भी पूछी।

---विज्ञापन---

प्रशासन के अधिकारी भी मॉडल देखने आए

पहली बार UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना बड़े निवेशकों, उद्योगपतियों, देशी-विदेशी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बनी। बदलते UP की नई तस्वीर पेश करता नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का स्टाल भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इससे पहले स्टाल पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सूचना विभाग के निदेशक शिशिर समेत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी स्टाल पर मॉडल देखने पहुंचे।

राष्ट्रपति ने भी देखा हर घर जल गांव मॉडल

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं तो उन्होंने अपनी कार्ट को हर घर जल गांव मॉडल के सामने पहुंचने पर धीमा करने को कहा। उन्होंने स्टाल पर लगे हर घर जल गांव मॉडल को कुछ देर निहारा। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन योजना से UP के ग्रामीणों को मिले लाभ की जानकारी उनको दी।

---विज्ञापन---

मेहमान बोले- जरा सेल्‍फी हो जाए

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन की स्टाल देख मेहमान हैरान रह गए । मिशन के स्‍टाल पर पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं ने बदलते UP की झलक के साथ सेल्‍फी लेकर पलों को यादगार बनाया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 22, 2023 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें