FNG Expressway Latest News Update: देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बाद FNG (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे को भी जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद से होते हुए हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जाएगा। इसके बनने के बाद फरीदाबाद से नोएडा की दूरी काफी हद तक कम हो जाएगी।
हरियाणा-यूपी की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
FNG एक्सप्रेसवे 56 किलोमीटर का होगा। इससे दिल्ली एनसीआर में आवागमन बेहद आसान हो जाएगा। अभी गाजियाबाद से गुरुग्राम जाने में 2-3 घंटे का समय लगता है। वहीं ऑफिस टाइम पर यहां भारी ट्रैफिक भी देखने को मिलता है। ऐसे में FNG एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली एनसीआर की कनेक्टिविटी पर तगड़ा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20 मिनट में! ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा इंटरचेंज
FNG एक्सप्रेसवे की जानकारी
लंबाई – 56 किलोमीटर
लेन- शुरुआत में 6 लेन, जिसे बाद में बढ़ाकर 8 लेन का हाईवे बनाया जाएगा।
स्पीड – एक्सप्रेसवे की न्यूनतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर- FNG एक्सप्रेसवे पर मल्टीलेवल फ्लाईओवर, इंटरचेंज और डेडिकेटेड सर्विस रोड बनेंगी।
यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर कब से दौड़ेंगे वाहन? नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज
FNG एक्सप्रेसवे के फायदे
FNG एक्सप्रेसवे बनने के बाद न सिर्फ लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा बल्कि इससे आसपास के इलाकों में आर्थिक विकास भी देखने को मिलेगा। फरीदाबाद-गाजियाबाद और नोएडा को जोड़ने वाले FNG एक्सप्रेसवे बनने के बाद रियल स्टेट सेक्टर में भी बूम आने की संभावना है।
NG एक्सप्रेसवे का बजट
बता दें कि FNG एक्सप्रेसवे का काम 2018 में शुरू हुआ था। 900 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से दिल्ली एनसीआर को काफी फायदा होने वाला है। इस हाईवे के बनने से फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम की दूरी बेहद कम हो जाएगी।
दूरी | वर्तमान में समय | FNG बनने के बाद का समय |
फरीदाबाद से नोएडा | 1-1.5 घंटे | 30-40 मिनट |
गुरुग्राम से नोएडा | 1.5-2 घंटे | 50-60 मिनट |
गुरुग्राम से गाजियाबाद | 2-2.5 घंटे | 1-1.5 घंटे |
यह भी पढ़ें- नोएडा में 30,000 फ्लैट मालिकों की बढ़ी मुश्किलें! 4 साल पहले सौदा-खरीदा, रजिस्ट्री अब तक नहीं