---विज्ञापन---

कैसे लगाई नकली नोटों की फैक्ट्री, कैसे मिला आइडिया…गिरोह के मास्टरमाइंड ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

Delhi Police Crime Branch: नकली नोट छापने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश । गिरोह का मास्टरमाइंड पेशे से पेंटर था और साल 2015 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अजमेर आया था। फर्जी वेब सीरीज को देखकर नकली नोट छापने का प्लान मिला। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 7, 2023 09:43
Share :
Delhi News, Crime News, Hindi News,

Delhi Police Crime Branch: नकली नोट छापने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश । गिरोह का मास्टरमाइंड पेशे से पेंटर था और साल 2015 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अजमेर आया था। फर्जी वेब सीरीज को देखकर नकली नोट छापने का प्लान मिला। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। कि आरोपी नकली नोटों की एक खेप लेकर आरोपी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के क्षेत्र में आएंगे। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास अपनी टीम को तैनात किया। जाल बिछाया गया और सकूर मोहम्मद और लोकेश यादव नाम के आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6,00,000 रुपये मूल्य के 500 के हाई क्वालिटी नकली नोट बरामद हुए।

अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह ने बताया कि कुछ पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था, कि दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में नकली नोटो का धंधा हो रहा था। पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार , एसीपी रोहताश कुमार व अन्य टीमों को खबर मिली कि नकली नोट का धंधा करने वाले सकूर मोहम्मद और लोकेश यादव अक्षरधाम के पास आने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम ने अक्षरधाम के पास से आरोपी सकूर मौहम्मद और उसके साथियों को दबोच लिया।

---विज्ञापन---

अधिकतर आरोपी पढ़ लिखे

आरोपी नागौर, राजस्थान, व गैंग सरगना सकूर मोहम्मद , शिवपाल, संजय गोदारा , डूंगपुर , राजस्थान निवासी, हिमांशू जैन को हिरासत में लिया। कंप्यूटर , लैपटाप , प्रिंटर, दो कारें समेत भारी मात्रा में आधे छपे नोट व अन्य सामान बरामद किए है। लोकेश राजस्थान में सरकारी स्कूल में टीचर है। बाकी सभी आरोपी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। आरोपी शिवलाल एनसीसी का सी- सर्टीफिकेट होल्डर है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

फर्जी वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान

गिरोह के मास्टरमाइंड शकूर मोहम्मद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शकूर ने वेब सीरीज से आइडिया लेकर अपना एक गैंग बनाया। शकूर ने अपने प्लान में लोकेश, शिव, संजय और हिमांशु जैन को शामिल किया। फिर इन जाली नोट छापना शुरू कर दिया। जाली नोट को ये गैंग दिल्ली एनसीआर में भी बेचा करता था। ये लोग जाली नोट छोटे कारोबारियों को बेचा करते थे.

---विज्ञापन---

आरोपियों के पास नकली नोट की सामग्री बरामद की

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर नकली नोट के साथ ही इन नोटों के प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले लैपटॉप, कलर प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, पेन ड्राइव, पेपर शीट, स्याही और केमिलकर, और नोट पर ‘सुरक्षा धागे’ के रूप में उपयोग की जाने वाली हरी फ़ॉइल शीट और फ़्रेम को बरामद किया है। आरोपियों के मोबाइल हैंडसेट, सिम कार्ड, एक क्रेटा कार और स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 07, 2023 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें