Delhi Fake Raid: राहुल प्रकाश, नई दिल्ली; स्पेशल 26 फिल्म में नकली अधिकारी नकली रेड मारकर लोगों से पैसे हड़पते थे, लेकिन दिल्ली में एक ऐसी रेड का पर्दाफाश हुआ है जिसे सुनकर लोगों के होश ही उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक बिजनेसमैन के घर करीब 8.30 बजे सात लोग छापा मारने पहुंचे। इन अधिकारियों में एक महिला भी शामिल थी। जैसे ही उन्होंने बिजनेसमैन के घर एंट्री ली, एक अधिकारी ने अपना इनकम टैक्स का कार्ड दिखाया और कहा कि ये इनकम टैक्स की रेड है।
सकपका गया व्यापारी का परिवार
घर में इस तरह अधिकारियों की रेड देख व्यापारी परिवार सकपका गया। इसके बाद अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से मोबाइल फोन लेकर घर की छानबीन शुरू कर दी, लेकिन तभी व्यापारी के बेटे ने जैसे-तैसे अपने पिता को फोन कर दिया। वह घर के बाहर थे। बेटे ने कहा कि घर में कुछ लोग घुस आए हैं और वे आपको ढूंढ़ रहे हैं।
हापुड़ की जमीन खरीद में बताई इनकम टैक्स की चोरी
बेटे ने पिता को ये भी बताया कि पुलिस की वर्दी में दिख रहे अधिकारी कह रहे हैं कि आपने हापुड़ में खरीदी जमीन में इनकम टैक्स की चोरी की है। इसलिए हम सर्च वारंट लेकर आए हैं। अगर आप मामले को सेटल करना चाहते हो तो उन्हें बुला लो। हम आपके पिता को अपने साथ लेकर जाएंगे और सेटलमेंट कर लेंगे।
भनक लगते ही खिसके अधिकारी
ये सुन व्यापारी ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले एसीपी क्राइम ब्रांच को फोन किया और लोकल पुलिस को जानकारी दी। जैसे ही घर पर मौजूद अधिकारियों को इस बात की भनक लगी कि मामला बिगड़ सकता है, वे तुरंत वहां से खिसक लिए। जब व्यापारी घर पहुंचा तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें कुल सात व्यक्ति नजर आए। इसमें महिला भी शामिल थी।
क्राइम ब्रांच, इनकम टैक्स अधिकारी और इनफॉर्मर पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिन्होंने घर में रेड की, उसमें से एक दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात है। जबकि एक इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी का पीएस, एक इनफॉर्मर के साथ ही चार लोग शामिल हैं। जानकारी पुख्ता होने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दिल्ली पुलिस में शामिल महिला नेहा की तलाश कर रही है।
500 या 1000 करोड़ घर मिलने की थी उम्मीद
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनफॉर्मर ने ये जानकारी दी थी कि अगर इनके घर में रेड करते है तो तकरीबन 500 या 1000 करोड़ घर में मिलेंगे। इसी वजह से इन्होंने मिलकर एक्सटॉर्शन का प्लान बनाया। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल 26 की तर्ज पर इस रेड को देखकर सब दंग हैं।