Delhi Assembly Election 2025 Results Updates: दिल्ली की लगभग सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद कई आप उम्मीदवार अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसमें एक नाम है चौधरी जुबैर अहमद… सीलमपुर विधानसभा सीट पर चौधरी जुबैर अहमद को 42477 वोटों से जीत मिली है। उनको 19 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कुल 79009 वोट मिले। भाजपा के अनिल शर्मा 36532 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले हैं। जुबैर अहमद चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं, जो इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर लगातार 3 बार विधायक बन चुके हैं। चुनाव से ऐन पहले पिता-पुत्र ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार थे, लेकिन आम आदमी पार्टी को यहां से बड़ी जीत मिली। आप ने कांग्रेस छोड़ने वाले जुबैर अहमद पर दांव खेला था। बीजेपी ने उनके सामने अनिल कुमार और कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया था। सीलमपुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं। सीलमपुर की स्थापना आपातकाल के बाद उत्तर और मध्य दिल्ली में दंगों के शिकार लोगों को बसाने के लिए की गई थी। यमुना पार बसे इस इलाके में परिवहन और अन्य सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था है। इस इलाके से मेट्रो रूट भी गुजरता है। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सीलमपुर स्टेशन आता है।
करोड़पति हैं जुबैर अहमद
चुनावी हलफनामे के मुताबिक चौधरी जुबैर अहमद की उम्र 44 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 3.7 करोड़ रुपये बताई थी। उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की देनदारी बाकी नहीं है। उनके पिता मतीन ने सबसे पहले सीलमपुर से जनता दल के टिकट पर 1993 में जीत हासिल की थी। इसके बाद वे 1998 में आजाद चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की।
2003 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2008 और 2013 के चुनाव में भी जीत हासिल की। 2015 में सीलमपुर से मोहम्मद इशराक को आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत मिली। 2020 में फिर मतीन को हार का मुंह देखना पड़ा। आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया था।