DU Financial Support Scheme 2024 (दिव्या अग्रवाल ) : दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब पैसों की कमी के कारण किसी भी छात्र की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। DU ने फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम 2024 (FSS) की शुरुआत कर दी है। इसके तहत, जिस छात्र के परिवार की सलाना आमदनी 4 लाख रुपए से कम है उस छात्र को फीस में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
#DU Financial Support Scheme 2024: Registration ends on January 10 at https://t.co/N6LPAzXnUQ, link here#DSW https://t.co/tMYpK3fLBd
— Delhi University Teachers (@D_U_Teachers) January 5, 2024
---विज्ञापन---
जिस छात्र की के परिवार की सलाना आमदनी 8 लाख रुपये से कम है वह इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 4 से 8 लाख रुपए सलाना आमदनी वाले छात्रों को फीस में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
DU Financial Support Scheme 2024 application begins @du.ac.in; Check eligibility criteria https://t.co/FgqSPYMYjz
— Shiksha.com (@ShikshaDotCom) January 4, 2024
मुफ्त में लैपटॉप देगी DU
इस स्कीम के तहत छात्र के अनाथ होने की स्थति में हर कोर्स में Supernumary कोटा शुरू किया गया है, जहां हर कोर्स में 2 सीट ऐसे छात्रों के लिए आरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप भी दिए जाएगे। शुरुआत में डीयू 50,000 लैपटॉप भी तमाम छात्रों को देगी।
ऐसे कर सकते है आवेदन
इस स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र आसानी से ऑनलाइन इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस से जुड़ी सारी जानकारी आप डीयू के आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।