---विज्ञापन---

दिल्ली में इन 6 तारीखों पर नहीं मिलेगी शराब, शौकीन नोट कर लें डेट, आबकारी विभाग का कैलेंडर जारी

Dry Day in Delhi: दिल्ली में ड्राई डे के लिए आबकारी विभाग ने कैलेंडर जारी किया है। अक्टूबर महीने में 6 दिन और नवंबर में 2 दिन ड्राई रहेगा। शराब के शौकीनों के लिए ड्राई डे के दिन एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री जारी रहेगी।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 28, 2024 09:05
Share :
दिल्ली में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे। फोटोः Grok जनरेटेड AI इमेज
दिल्ली में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे। फोटोः Grok जनरेटेड AI इमेज

Dry Day in Delhi: अगले दो महीने देश भर में त्यौहारों का मौसम है। जाहिर है कि सरकारी छुट्टियां और त्यौहारों के चलते ड्राई डे की संख्या बढ़ने वाली है। ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए ड्राई डे को याद रखना चैलेंज बन जाता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले दो महीने किन-किन तारीखों को दिल्ली में शराब की बिक्री बंद रहेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय पर्व और त्यौहारों को देखते हुए कैलेंडर जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः शराब पीने को बच्ची लगाई दांव पर! कीमत तय, मैनेजर ने बिगाड़ा खेल, कपल पहुंचा जेल

---विज्ञापन---

कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा है। 17 अक्टूबर को दिल्ली में वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी और 31 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः Wine Beer के शौकीन जान लें, Delhi-हरियाणा में सस्ती और UP में बीयर-शराब महंगी क्यों?

---विज्ञापन---

नवबंर में कब-कब ड्राई डे

नवंबर महीने की बात करें तो इस महीने दो दिन दिल्ली में शराब बंदी रहेगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर शराब बंदी रहेगी। ज्यादातर बड़े त्यौहार अक्टूबर महीने में पड़ने के कारण अक्टूबर में ड्राई डे की संख्या ज्यादा है। आबकारी विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि इस दिन शराब की दुकानें बंद रखी जाएं। आदेश के मुताबिक इस दिन दुकानें खुली रहने पर उसका लाइसेंस रद्द होगा तो किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

हालांकि ड्राई डे के दिन एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री जारी रहेगी। और इन होटलों पर बंदी लागू नहीं होगी।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 28, 2024 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें