नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस TrueCaller के साथ मिलकर राजधानी में साइबर क्राइम पर नकेल कसेगी। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने TrueCaller India के साथ इसके लिए करार किया है। इस समझौते के तहत TrueCaller साइबर क्राइम के खिलाफ डिजिटल अवेयरनेस को बढ़ावा देगा और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा।
ब्लू टिक मार्क दिखेगा
TrueCaller India ने दिल्ली पुलिस से MoU साइन किया। इस समझौते के तहत Truecaller अपनी दिल्ली पुलिस डायरेक्टरी सर्विसेज पर दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल नंबर दिखाएगा और सभी वेरिफाइड नंबर पर ग्रीन बैज और सरकारी सर्विसेज को ब्लू टिक मार्क दिखाया जाएगा।
Delhi Police signed an MoU today with Truecaller an ID calling app to curb Cyber frauds. Truecaller will help in creating digital awareness & in training our officers against Cybercrime: Sanjay Singh, Special Commissioner, Licensing & Legal Division, Media Cell, Delhi Police pic.twitter.com/1XbNBWzzoD
— ANI (@ANI) March 14, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस करेगी नंबर शेयर
इस करार से लोगों को वेरिफाइड नंबरों को पहचानने में मदद मिलेगी। राजधानी में साइबर फ्रॉड को कम करने में मदद मिलेगी। पुलिस भी उन नंबरों जिनसे फ्रॉड, स्कैम और हैरसमेंट की शिकायतें मिली हैं TrueCaller India के साथ शेयर करेगी।