दीपावली से एक दिन पहले और दीपावली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. DMRC की तरफ से दिल्ली मेट्रो कि टाइमिंग में हुए बदलाव की जानकारी दी गई है. दिवाली से एक दिन पहले 19.10.2025 को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 07:00 बजे शुरू होती हैं, सुबह 06:00 बजे ही शुरू होंगी। इसके साथ ही सोमवार (20.10) दीवाली के दिन आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.
DMRC के अनुसार, यह बदलाव सिर्फ दीवाली के दिन के लिए हैं, इसके बाद सभी मेट्रो सवाएं अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही चलेंगी.
बता दें कि त्योहार के मौके पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है. हालांकि दीपावली के मौके पर लोग अपने घर के लिए निकल रहे हैं, ऐसे मौके पर दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम की स्थिति बनी हुई रही. राजधानी के की इलाके जाम की चपेट में रहे. यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम देखने को मिला.
ऐसे में दिल्ली मेट्रो की तरफ से त्योहार के मद्देनजर पहले ही टाइमिंग में हुए बदलाव की जानकरी साझा कर दी गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, बस दीपावली के दिन मेट्रो एक घंटे पहले ही बंद हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई ‘जहरीली’, 201 पहुंचा AQI और आगे हालात बिगड़ने की चेतावनी
कब मनाई जाएगी दीपावली?
साल 2025 की दीपावली सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम को समाप्त होगी. लक्ष्मी पूजा का शुभ समय शाम के प्रदोष काल के दौरान पड़ता है, जिससे 20 अक्टूबर दिवाली समारोह का मुख्य दिन बन रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम रावण को हराकर और अपना 14 वर्ष का वनवास समाप्त करके अयोध्या लौटे थे.










