---विज्ञापन---

दिल्ली

IPL मैचों को लेकर दिल्ली मेट्रो को लेकर अपडेट, देर रात तक मिलेंगी सेवाएं

भारत-पाक के बीच हालिया सैन्य तनाव के कारण रुके हुए आईपीएल मैचों का रोमांच अब एक बार फिर लौट रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो की सेवाएं देर रात तक जारी रहेंगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 17, 2025 11:42
Delhi metro
Delhi metro दिल्ली मेट्रो सर्विस

भारत-पाकिस्तान के तनाव के कारण कुछ दिनों के लिए आईपीएल मैचों को रोक दिया गया था, लेकिन अब संघर्ष विराम होने से आईपीएल मैचों का रोमांच अब एक बार फिर लौट रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो की सेवाएं देर रात तक जारी रहेंगी। बता दें कि सभी मेट्रो लाइनों पर सामान्य समय से 45 मिनट से लेकर लगभग 2 घंटे तक अतिरिक्त समय तक चलेंगी।

45 मिनट से लेकर 2 घंटे तक चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

---विज्ञापन---

DMRC के मुताबिक, 18, 20 और 25 मई 2025 को होने वाले आईपीएल मैचों के मद्देनजर मेट्रो की आखिरी ट्रेन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रेनें सामान्य समय से 45 मिनट से लेकर दो घंटे तक अतिरिक्त समय तक चलेंगी। इस निर्णय के चलते मेट्रो 76 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

एयरपोर्ट लाइन समेत कई मेट्रो रूट्स बदलने की योजना

---विज्ञापन---

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे और रात करीब 11:30 बजे तक चलेंगे। दर्शकों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए DMRC ने एयरपोर्ट लाइन सहित सभी मेट्रो रूट्स पर संचालन बढ़ाने की योजना बनाई है। मैच देखने के लिए दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है।

DMRC ने आईपीएल मैचों के कारण लिया डिसीजन

DMRC ने इस बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। खास बात यह है कि स्टेडियम के पास स्थित दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन वायलेट लाइन पर हैं। इसलिए इंटरचेंज स्टेशनों जैसे कश्मीरी गेट, राजीव चौक, मंडी हाउस, यमुना बैंक, लाजपत नगर और हौज खास पर भी ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह समायोजित की जाएगी, जिससे देर रात तक यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिलती रहे। उधर, मैचों के चलते दिल्ली में शाम के वक्त ट्रैफिक स्लो रहने की संभावना भी जताई गई है।

First published on: May 17, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें