---विज्ञापन---

Digital Health Summit: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- ‘भारत में डिजिटल हेल्थ केयर सिस्टम में क्रांति लाएगा 5G’

Digital Health Summit Expo: भारत पहली बार वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में 5जी का शुभारंभ भारत में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 29, 2022 16:28
Share :

Digital Health Summit Expo: भारत पहली बार वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में 5जी का शुभारंभ भारत में डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में एक नई क्रांति लाएगा।

विज्ञान भवन में पहले ग्लोबल डिजिटल हेल्थ समिट एक्सपो और इनोवेशन अवार्ड्स को संबोधित करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत आज डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के डिस्ट्रिब्यूशन में दुनिया में सबसे आगे है। पूरी दुनिया ने कोरोना महामारी के दौरान भारत की नेतृत्व भूमिका को पहचाना। हमने पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म COWIN के माध्यम से 220 करोड़ से अधिक टीकाकरण देने की उपलब्धि हासिल की और यह प्रक्रिया जारी है।

---विज्ञापन---

Noida Air Pollution: सावधान हो जाएं ये मरीज! वायु प्रदूषण की मोटी चादर से ढका नोएडा, AQI पहुंचा 400 के करीब

इससे पहले जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, “डिजिटल हेल्थ समिट एक्सपो में युवा #StartUps द्वारा विकसित नए जमाने की हेल्थकेयर तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है। विशेष रूप से ग्रामीण रोगियों और मधुमेह के मामले में आजीवन निगरानी की आवश्यकता वाले लोगों के लिए एक महान वरदान साबित होगा।”

Corona Update: कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में आए 1574 नए केस, 9 की मौत

डिजिटल तकनीक के यूज ने कोरोना में उदाहरण स्थापित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई पीढ़ी की तकनीक के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ तेजी से और बड़े पैमाने पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कोरोना महामारी में डिजिटल तकनीक के यूज ने पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।

सम्मेलन में डिजिटल सेवाओं की पहुंच, गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए सटीक डेटाबेस के निर्माण, एनालिटिक्स के व्यापक उपयोग, एआई-आधारित डिजिटल टूल और मशीन लर्निंग पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा गया कि 140 करोड़ लोगों के देश में सभी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में आगे बढ़ने का यह एक तरीका है और इसीलिए भारत को आईटी महाशक्ति के रूप में जाना जाता है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Oct 29, 2022 09:09 AM
संबंधित खबरें