---विज्ञापन---

दिल्ली

देवर-भाभी का इश्क 2 साल में चढ़ा था परवान, पढ़ें दिल्ली के ‘कातिल’ सुष्मिता-राहुल की लव स्टोरी

Delhi Devar Bhabhi Love Story: महिला ने देवर के इश्क में पड़कर पति को मौत को घाट उतार दिया। दिल्ली में मर्डर हुआ है और केस की जांच में देवर भाभी की प्रेम कहानी खुलकर सामने आई। दोनों ने शादी करने के लिए ही हत्या की साजिश रची थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 20, 2025 09:20
Delhi Police | Karandev Murder | Devar Bhabhi
दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी देवर भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Devar Bhabhi Love Story: दिल्ली के करणदेव मर्डर केस की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्याकांड के आरोपी सुष्मिता ने देवर राहुल के इश्क में पड़कर पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों 2 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन करणदेव के कारण दोनों साथ नहीं रह पा रहे थे। इसलिए सुष्मिता ने राहुल के साथ मिलकर करणदेव की हत्या करने की साजिश रची। इसके लिए उसने करणदेव को पहले नींद की गोलियां खिलाईं और फिर करंट के झटके देकर मौत की नींद सुला दिया।

यह भी पढ़ें:Delhi Karan Dev Murder: पत्नी ने देवर की इंस्टाग्राम चैट पर ऐसे दिया हत्या का लाइव अपडेट, सामने आई पूरी स्क्रिप्ट

---विज्ञापन---

13 जुलाई को मृत मिला था करणदेव

बता दें कि गत 13 जुलाई को करणदेव अपने घर में ही मृत अवस्था में मिला था। पुलिस ने जांच की तो हत्या का शक उसकी पत्नी सुष्मिता पर गया, जिसने पुलिस को बयान दिया कि करणदेव को बिजली का करंट लग गया। जब पुलिस ने पूछा कि उसने करण को करंट लगने के बारे में घर में किसी को क्यों नहीं बताया? उसे अस्पताल क्यों नहीं ले गए तो पुलिस को सुष्मिता पर शक हुआ।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया। वारदात में उसका देवर राहुल और ससुर भी शामिल थे। तीनों ने मिलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। करण के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया तो पुलिस को उसके साजिश में शामिल होने का शक हुआ। राहुल के बारे में सुष्मिता ने बताया कि उससे शादी करने के लिए उसने करणदेव की हत्या की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Karan Dev Murder Case: पति को ठिकाने के लिए पत्नी ने कैसे रची थी साजिश? हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा

प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए भी की हत्या

पुलिस पूछताछ में सुष्मिता ने बताया कि वह और राहुल शादी करना चाहते थे और करणदेव की प्रॉपर्टी हड़पना चाहते थे। करणदेव को अपने रास्ते से हटाने के लिए ही उसे पहले नींद की गोलियां खिलाईं। जब वह सो गया तो उसे करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। करंट इसलिए दिया, ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें। पोस्टमार्टम कराने से इसलिए मना किया, ताकि मौत का सच सामने न आए। पुलिस को जांच के दौरान सुष्मिता के मोबाइल में राहुल के साथ चैट मिली, जिससे साजिश का पर्दाफाश हुआ। क्योंकि राहुल को सुष्मिता पल-पल का अपडेट दे रही थी।

First published on: Jul 20, 2025 08:56 AM

संबंधित खबरें