---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्लीवासियों को 500 रुपये में सालाना 10 सिलेंडर, 2 मिलेंगे मुफ्त, जल्द हो सकता है ऐलान

Delhi News: दिल्ली में भाजपा सरकार का गठन हो चुका है। अब भाजपा के सामने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की चुनौतियां हैं।

Author Reported By : Divya Aggarwal Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 21, 2025 16:40
Manjinder Singh Sirsa

Delhi New Government: भाजपा ने चुनाव के वक्त घोषणा की थी कि दिल्ली में गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। अब सरकार बन जाने के बाद भाजपा अपने इस वादे को पूरा करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की पहली बैठक में इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि वादे को लागू करने के लिए अगली बैठक दो दिन में बुलाई गई है। इसके बाद भाजपा द्वारा किए गए वादे के अनुसार दिल्लीवासियों को 500 रुपये में सालाना 10 सिलेंडर और होली और दिवाली पर 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा होगा पूरा: सिरसा

दिल्ली सरकार के नवनियुक्त मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी! दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा होगा पूरा… भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को लागू कर दिया है।

---विज्ञापन---

हमारा ध्यान दिल्ली के विकास पर: सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बताया कि वो किन-किन क्षेत्रों में काम करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस दिल्ली के विकास पर होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार दिल्ली वालों को साफ पानी और शुद्ध हवा देने की दिशा में काम करेगी।

कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘हमने पहली बैठक से ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराना, स्वच्छ हवा के लिए काम करना और पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। हमारा ध्यान प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और जन कल्याण सुनिश्चित करने पर है।’ दिल्ली के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के काम की समीक्षा पर उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सकारात्मकता पर है। अगर कोई गलत काम हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण और विकास के लिए काम करेगी।

‘बदले की राजनीति की कोई मंशा नहीं’

मनजिंदर सिरसा ने आगे कहा कि हम इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी बदले की राजनीति करने की कोई मंशा नहीं है। लेकिन, मैं यह सप्ष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमार ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि पिछले 12 सालों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता ने ‘आप’दा झेली है, उससे दिल्लीवासियों को निजात दिलाया जाए। हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्लीवाले सकारात्मक माहौल महसूस करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Reported By

Divya Aggarwal

First published on: Feb 21, 2025 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें