---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली की महिला ने कैब में ऐसा क्या किया? सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर ला खड़ा करती है जहां सिर्फ सूझबूझ ही काम आती है। दिल्ली की हनी पिपल ने भी ऐसी ही बहादुरी दिखाई जब उबर कैब में सफर के दौरान ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई। बिना घबराए उन्होंने खुद गाड़ी संभाली और परिवार को सुरक्षित घर पहुंचाया।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 24, 2025 20:04
Delhi woman saves Uber ride
Delhi woman saves Uber ride

अगर आप कैब में सफर कर रहे हों और अचानक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ जाए तो आप क्या करेंगे? दिल्ली की हनी पिपल ने ऐसी ही स्थिति में अपनी सूझबूझ दिखाई। जब उनकी उबर कैब का ड्राइवर अचानक बीमार पड़ गया तो उन्होंने बिना घबराए खुद गाड़ी संभाली और अपने परिवार को सुरक्षित घर तक पहुंचाया। उनकी इस बहादुरी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।

दिल्ली की महिला ने दिखाया हौसला

दिल्ली की रहने वाली हनी पिपल ने अपनी सूझबूझ से एक हादसा टाल दिया। जब वे अपनी मां, बेटी और दादी के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रही थीं तभी उनकी उबर कैब के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पहले तो ड्राइवर ने हल्की अस्वस्थता की शिकायत की लेकिन जैसे-जैसे उनकी हालत खराब होती गई हनी ने स्थिति को समझते हुए तुरंत गाड़ी अपने हाथ में ले ली। उन्होंने ड्राइवर को आराम करने दिया और खुद गाड़ी चलाकर परिवार को सुरक्षित उनके मंजिल तक पहुंचाया। उनका यह साहसिक कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by NEWS9 (@news9live)

वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की तारीफ

हनी पिपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे इस पूरी घटना को विस्तार से बता रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से ड्राइविंग सीखने की अपील की ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे खुद की और दूसरों की मदद कर सकें। हनी ने कहा “मेरा आप सभी से निवेदन है कि ड्राइविंग जरूर सीखें। अगर आप गाड़ी चलाना जानते हैं तो आप कभी भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं।” वीडियो में आगे दिखाया गया कि जब ड्राइवर की तबीयत कुछ बेहतर हुई तो हनी ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा कि उनकी ड्राइविंग कैसी लगी। इस पर ड्राइवर ने मुस्कुराते हुए कहा, “बढ़िया।”

लोगों ने की सराहना, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना को देखकर कई लोगों ने हनी पिपल की तेजी से लिए गए निर्णय और शांत स्वभाव की तारीफ की। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा, हर किसी को ड्राइविंग आनी चाहिए।” वहीं दूसरे ने लिखा “बहन, इंसानियत सबसे पहले आपने बहुत अच्छा किया।” हालांकि इस घटना ने कैब सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने पूछा कि अगर कोई ऐसी स्थिति में फंस जाए और उसे गाड़ी चलानी न आती हो तो क्या किया जाए? इस घटना के बाद कई लोगों ने राइड-हेलिंग कंपनियों से सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की मांग की है ताकि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

मेकअप आर्टिस्ट हैं हनी पिपल, चला रही हैं अपना सैलून

हनी पिपल पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और गाजियाबाद में “Amaayra Makeover” नाम से एक ब्यूटी सैलून चलाती हैं जो उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर खोला है। वे खासतौर पर ब्राइडल मेकओवर में विशेषज्ञता रखती हैं और अपनी कला के लिए जानी जाती हैं। उनके इस बहादुरी भरे कदम ने उन्हें सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और प्रेरणा देने वाली महिला के रूप में पहचान दिलाई है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 24, 2025 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें