---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने होली पर कितने काटे चालान? ट्रैफिक के किस नियम का सबसे ज्यादा उल्लंघन

बीते दिन होली के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए थे, जिनका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। होली के दिन दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कुल 7230 चालान काटे हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 15, 2025 13:27
Holi Delhi Traffic Police Challan

Holi Delhi Traffic Police Challan: होली के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी। ऐसे में होली के दिन ट्रैफिर नियम न मानने वालों पर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच दिल्ली पुलिस ने 7 हजार से ज्यादा चालान काटे हैं। वहीं हेलमेट न पहनने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के सबसे ज्यादा चालान कटे हैं।

किन लोगों पर हुई कार्रवाई?

सूत्रों की मानें तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की सभी सड़कों पर नजर रखी थी। मुख्य चौराहों से लेकर आम सड़कों पर भी ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने, तीन सवारी बिठाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, टिंटेड ग्लास समेत कई घटनाओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में चालान काटे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का लाभ कब से? इस तारीख को ऐलान संभव

कुल कितने चालान कटे?

आंकड़ों की मानें तो होली के दिन दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने की वजह से कटा है। बना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 2376 चालान काटे गए हैं। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने के 1213, तीन सवारी बैठाने के 573 और टिंटेड ग्लास के लिए 97 चालान कटे हैं। दिल्ली पुलिस ने 2971 चालान अन्य कारणों से काटे हैं। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने कुल 7230 चालान काटे हैं।

---विज्ञापन---
चालान का कारण चालान की संख्या
शराब पीकर गाड़ी चलाना 1213
तीन सवारी 573
बिना हेलमेट 2376
टिंटेड ग्ला 97
अन्य 2971
कुल 7230

स्पेशल टीमें थीं तैनात

दिल्ली पुलिस ने होली के दौरान संवेदनशील जगहों पर अल्कोमीटर के साथ 84 स्पेशल टीमों को तैनात किया था, जो नशे की जांच कर रही थीं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 40 टीमों का गठन किया था। यह सभी टीमें बह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक्टिव थीं। इन टीमों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- साहिब सिंह वर्मा DTC बस में जब गए थे घर, पढ़ें दिल्ली के पूर्व CM का दिलचस्प किस्सा

First published on: Mar 15, 2025 01:27 PM

संबंधित खबरें