---विज्ञापन---

Tilak Nagar Assembly Election Result: BJP को AAP ने किया पस्त, जनरैल सिंह की जबरदस्त जीत

Tilak Nagar Assembly Election Result : दिल्ली विधासनभा चुनाव का मतदान 5 फरवरी को हुआ था। आज चुनाव के नतीजे सामने आए। यहां देखिए तिलक नगर पर कौन जीता और कौन हारा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 8, 2025 14:34
Share :

Live Tilak Nagar Assembly Election Result: तिलक नगर विधानसभा निर्वाचन सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। भाजपा की श्वेता सैनी को  हार का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आइये जानते हैं कि इस विधानसभा सीट पर किस किस के बीच मुकाबला हुआ।

तिलकनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार श्वेता सैनी को मैदान में उतारा जबकि आम आदमी पार्टी ने जरनैल सिंह को टिकट दिया। वहीं कांग्रेस ने परविंदर सिंह उर्फ ​​पीएस बावा को टिकट दिया था।

---विज्ञापन---

यहां देखें नतीजे

पार्टी का नाम प्रत्याशी का नाम  वोटों की संख्या जीत/हार
भाजपा  श्वेता सैनी 40478 हार
कांग्रेस परविंदर सिंह उर्फ ​​पीएस बावा हार
आप जरनैल सिंह 52134 जीत

क्या है इस सीट का इतिहास?

1993 में भाजपा के ओपी बब्बर जीते और फिर 1998 में कांग्रेस के जसपाल सिंह को जीत मिली। 2003 से लेकर 2008 तक इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के ओपी बब्बर ने जीत दर्ज की है। वहीं साल 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की।

तिलक नगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,54,259 से अधिक है। यहां पुरुष मतदाता 78,899, महिला मतदाता 75,356 और थर्ड जेंडर वोटर चार हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2025 विधानसभा चुनाव में कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की तैयारी

चुनाव नतीजे को लेकर दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। दिल्ली चुनाव नतीजे वाले दिन की तैयारियों पर स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं। एडीसीपी को प्रत्येक केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। 19 मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 08, 2025 06:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें