Delhi News: दिल्ली के लोगों को पीएम मोदी नए साल पर बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी का तोहफा राजधानी के 1500 परिवारों को मिलेगा। पीएम मोदी 3 जनवरी को झुग्गी में रहने वाले लोगों को नए फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे। केंद्र सरकार ने अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए 1645 नए फ्लैटों का निर्माण करवाया है। इन फ्लैटों का निर्माण DDA की ओर से ‘जहां झुग्गियां, वहां घर’ योजना के तहत किया गया है।
यह भी पढ़ें:यमन में केरल की नर्स को क्यों सुनाई गई मौत की सजा? जानें MEA का रिएक्शन
बता दें कि इससे पहले 2022 में पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को 575 फ्लैटों का तोहफा दिया था। दिल्ली के विज्ञान भवन में फ्लैट मालिकों को पीएम मोदी ने चाबियों के अलावा कागजात भी सौंपे थे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ही इन फ्लैटों का निर्माण करवाया था। इसके अलावा डीडीए की ओर से दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में इन सीटू स्लम पुनर्वास योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत 3074 लोगों के लिए फ्लैटों का निर्माण किया गया था।
#Breaking: Prime Minister Modi will provide new homes to slum dwellers in Delhi on January 3. He will hand over keys to 1,645 new flats under the “Swabhiman Flats” scheme in Ashok Vihar. The DDA has prepared the flats for residents of the “Where There Are Slums, There Are Homes”… pic.twitter.com/6i8Xs2Rtpb
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) December 31, 2024
स्वाभिमान योजना गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई है। जो लोग दिल्ली एनसीआर में घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए इस योजना के तहत नए फ्लैट उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस योजना के तहत काफी किफायती दामों पर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली में फ्लैट या मकान मिल जाते हैं।
कुछ दिन बाद होने हैं विधानसभा चुनाव
इस योजना में महागुन, मिगसन, अजनारा और सुपरटेक काफी सस्ते रेटों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवा रहे हैं। इस योजना की मुख्य टैगलाइन आपका सम्मान आगामी आवास, स्वाभिमान होम्स आपका घर हैं। दिल्ली में अगले साल जनवरी या फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी और आप के बीच माना जा रहा है। ऐसे में नई-नई योजनाओं को ऐलान हो रहा है।
यह भी पढ़ें:बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए रची साजिश, खुद को मरा दिखाने को कब्र से निकालकर कार में जलाया शव, ऐसे खुला राज