---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में ‘लाल किले’ के पीछे बनेगा नया बाजार, जानिए कब तक कर पाएंगे सैर-सपाटा?

दिल्ली में घूमने और खाने-पीने के लिए एक नई जगह को विकसित किया जा रहा है। जो लोग रात में घूमने के शौकीन हैं, उन्हें यह बाजार काफी पसंद आने वाला है। इस बाजार में स्ट्रीट फूड बेचने वालों के 93 आवेदन मिले हैं, जिसमें MCD ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 21, 2025 11:14
Delhi red Fort

दिल्ली में यूं तो घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगह हैं। कई जगहों पर जल्दी बाजार बंद होने लगते हैं, तो कई जगह पर रातभर लोग सैर-सपाटा कर सकते हैं। अभी दिल्ली में लाल किले के पीछे एक नया मार्केट खोलने का प्लान बनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दरअसल, यह मार्केट दिल्ली के लाल किले के पीछे खोला जाएगा, जिसके लिए वेंडर्स ने आवेदन भी दे दिए हैं। अब इन 93 आवेदनों में से ऐसे वेंडर्स की छंटनी की जाएगी, जो MCD के मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे।

दिल्ली के नाइट मार्केट

इस खबर से दिल्ली के घुमक्कड़ों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, क्योंकि निगम ने राजधानी में ‘नाइट खोमचा बाजार’ बनाने का ऐलान किया है। यह बाजार लाल किला के पास सलीमगढ़ किले के पीछे खाली पड़ी जगह पर बनाया जाएगा। इसके लिए आवेदन दिए जा चुके हैं। निगम के मुताबिक, आवेदनों की जांच और उनके फूड कार्ड का निरीक्षण करने के बाद इनकी आखिरी लिस्ट बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इस बाजार को रात 10 बजे तक खोला जाएगा, जहां दिल्ली के स्ट्रीट वेंडर्स मजेदार फूड स्टॉल लगाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गर्मी ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, जानें मानसून कब देगा दस्तक

क्या-क्या होगा खास?

इस बाजार में नूडल्स और चिकन के मशहूर स्ट्रीट फूड वालों को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। निगम के पास अभी जो आवेदन हैं, उसमें फ्राई, बिरयानी, जूस, शेक, चाय, छोले-भटूरे, खजूर, कचौड़ी, चाट, पाव-भाजी, आइसक्रीम, लस्सी, पराठे, फ्रूट चाट के लिए मिले हैं। अब निगम इन सभी आवेदनों की जांच करेगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि स्वच्छता और दूसरे सभी पैमानों पर यह खरे उतरते हैं या नहीं।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन में करीब 50 स्ट्रीट वेंडर को ही इस बाजार में कार्ट लगाने की इजाजत मिलेगी। अगर सभी वेंडर्स का सेलेक्शन होता है, तब भी हर एक का नंबर एक दिन छोड़कर दूसरे दिन आएगा। इसके अलावा, यहां पर पार्किंग की परेशानी सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें: बेटे ने ली मां की जान, पिता ने बचाने के लिए रची झूठी कहानी; एक गलती ने कैसे खोल दिया राज?

First published on: Apr 21, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें