---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी आग, 4 की मौत, एक घायल

दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में काम करने वाले 5 लोग फंस गए थे।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 21:16

दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने जाकर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में थर्ड फ्लोर पर शोरूम में काम करने वाले 5 लोग फंस गए थे। दमकल ने सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी अस्पताल में भर्ती है। इसके साथ ही एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

आज दोपहर दमकल विभाग को फोन आया कि राजा गार्डन रिंग रोड पर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने जाकर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाया।

---विज्ञापन---

थर्ड फ्लोर पर शोरूम में काम करने वाले 4 लोग स्मोक में फंसे थे। दमकल ने सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में 2 लड़कियां और एक लड़के को तभी मृत घोषित कर दिया गया था। इस हादसे में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। 

अस्पताल में लगी थी भयंकर आग

---विज्ञापन---

इससे पहले भी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के कॉसमॉस अस्पताल में भयंकर आग लगी थी। इस घटना में एक की मौत भी हो गई थी और 11 लोग गंभीर घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना तबाही मचाने को तैयार, जलस्तर ने पार किया खतरे का निशान, पहुंचा 205.36 मीटर

First published on: Aug 18, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें