---विज्ञापन---

दिल्ली NCR में हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार; जानें, स्कूल खुलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Delhi Air Quality:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सोमवार सुबह मामूली सुधार देखा गया। एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी से खिसककर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। शहर का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। भले ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब के ऊपरी छोर’ से ‘बहुत खराब’ […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 8, 2022 12:28
Share :

Delhi Air Quality:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सोमवार सुबह मामूली सुधार देखा गया। एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी से खिसककर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। शहर का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। भले ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब के ऊपरी छोर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है लेकिन ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्ट में ये खतरनाक स्तर को छू रही है।

SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एयर क्वालिटी खराब देखी गई। यहां AQI 356 दर्ज किया गया। गुरुग्राम का AQI 364 रहा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Delhi-NCR में प्रदूषण के बीच स्कूल खोलने की तैयारी, मंत्री ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर दिया बड़ा बयान

 

---विज्ञापन---

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब और 300 से 400 तक इसे बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर पर गंभीर माना जाता है।

आगे क्या…?

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम दिल्ली की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और बिगड़ने वाली है। इसने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है, लेकिन 8 नवंबर से 9 नवंबर तक बहुत खराब श्रेणी में रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले छह दिनों के लिए पूर्वानुमान काफी हद तक बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

इससे पहले रविवार को, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर की ओवरऑल एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए केंद्र सरकार के एक पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) चरण 4 को रद्द कर दिया, जिसका अर्थ है कि ट्रकों और गैर-बीएस 6 डीजल हल्के मोटर वाहनों की प्रवेश की अनुमति पर रोक नहीं रहेगी, लेकिन जीआरएपी-3 के तहत आने वाली गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी।

अभी पढ़ें Air Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में और सुधार होगा, कल से फिर खोले जाएंगे प्राइमरी स्कूल

9 नवंबर से खुलेंगे नोएडा के स्कूल

उधर, नोएडा में वायु प्रदूषण के चलते बंद किए गए स्कूल 9 नवंबर से खुल जाएंगे। इस मामले पर बैठक कर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कई विभागों को CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें