---विज्ञापन---

दिल्ली में एक और ‘अतुल सुभाष’! वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने क्यों दी जान?

Delhi Puneet Khurana Suicide Case: बेंगलुरु के बाद दिल्ली से अतुल सुभाष जैसा मामला निकलकर सामने आ रहा है। वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।

Reported By : Vimal Kaushik | Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 1, 2025 14:27
Share :
Delhi Puneet Khurana Suicide

Delhi Puneet Khurana Suicide Case: बेंगलुरु के बाद देश की राजधानी दिल्ली से भी अतुल सुभाष जैसा मामला निकल कर सामने आ रहा है। दिल्ली के मशहूर कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना ने 30 दिसंबर की रात अपनी जान दे दी। पुनीत का शव पंखे से लटका मिला। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। इस केस ने दिल्ली पुलिस को उलझा कर रख दिया है।

मौत से पहले पत्नी से क्या बात की?

यह मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में आने वाले कल्याण विहार इलाके का है। बेकरी का व्यापार करने वाले पुनीत खुराना ने 30 दिसंबर की रात अपने घर मे पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले 30 दिसंबर की रात पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी मनिका से फोन पर बात की, जिसका ऑडियो रिकार्डिंग भी सामने आया। दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान मनिका कह रही है “फिर तुम धमकी दोगे सुसाइड कर लूंगा।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Video: लखनऊ में 5 लोगों की हत्या पर क्या बोली पुलिस? 2 दिन पहले आगरा से आया था परिवार

पुनीत के परिवार ने लगाए आरोप

मृतक पुनीत के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकार्ड किया था, जिसमे उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया और वो वीडियो परिवार को नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

Delhi Puneet Khurana Wife Manika

2016 में हुई थी शादी

खबरों की मानें तो पुनीत और मनिका की शादी 2016 में शादी हुई थी। एक डेढ़ साल बाद इनका विवाद शुरू हो गया, फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का मामला चल रहा था, जिसमे एक और राउंड कोर्ट में बात होनी थी। पुनीत की आत्महत्या से जुड़े परिवार के कुछ आरोप पुलिस की भी समझ से परे है। पुनीत के पिता का कहना है कि 9 साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे। साथ ही रोहिणी का अपना डीडीए का घर बेच दिया था। दोनों की प्लानिंग थी कि मनिका के पिता प्रोपर्टी बनाएंगे, जिसमें पुनीत के पिता पैसा इन्वेस्ट करेंगे।

पुनीत के परिवार का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस घर मे पुनीत ने सुसाइड किया वो घर मनिका के ही नाम पर है। मनिका के परिवार ने यह घर पुनीत और उसके परिवार को रहने के लिए दिया था। इस सवाल का जवाब पुनीत के परिवार के पास भी नहीं है। परिवार का कहना है कि तलाक के बाद प्रोपर्टी में सेटलमेंट होना था। पुनीत के पूरे परिवार ने पत्नी मनिका समेत सभी सुसराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Delhi Puneet Khurana Suicide Case

मनिका के खिलाफ नहीं लिखी FIR

वहीं मीडिया ने जब मनिका और उसके परिवार से इस मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने फौरन इनकार कर दिया। मनिका के परिवार का कहना है कि वो पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मनिका का बयान ले रही है। पुनीत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो रही है। पुलिस ने मनिका के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पैसों का पुराना विवाद लग रहा है।

मोबाइल को जांच के लिए भेजा

पुनीत और मनिका की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुलिस को नहीं लग रहा कि मनिका ने पुनीत को सुसाइड के लिए उकसाया है। पुलिस पुनीत के वीडियो की भी जांच कर रही है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- कहां सबसे पहले दिखा नए साल का सूरज? 2025 की पहली तस्वीर आई सामने; भारत में सनराइज का Video

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

Reported By

Vimal Kaushik

First published on: Jan 01, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें