दीपक दूबे, दिल्ली: प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार एक्शन में नजर आ रही है। इसके लिए आज यानी बुधवार को कनॉट प्लेस में स्थित स्मॉग टॉवर को ठीक करने के लिए मेंटीनेंस, और टेक्निकल टीम स्मॉग टॉवर पहुंची है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्मॉग टॉवर के बंद होने के चलते सरकार को फटकार लगाते हुए उन्हें जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दिए थे।
#WATCH | Delhi: The 'Smog Tower' in Connaught Place has now been made operational as a measure to curb air pollution
---विज्ञापन---The Supreme Court yesterday directed the government to repair the smog tower, as the air quality in Delhi continues to remain in the 'severe' category. pic.twitter.com/z4DmWzE0Z3
— ANI (@ANI) November 8, 2023
---विज्ञापन---
प्रदूषण को लेकर कोर्ट सख्त
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। इसके लिए शीर्ष अदालत ने इस विकट स्थिति के बीच दो स्मॉग टावरों को बंद करने पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार को आगामी शुक्रवार को तलब किया है। कोर्ट ने डीपीसीसी प्रमुख को रियल टाइम डेटा के साथ व्यक्तिगत रूप से पेश होने और सवालों के जवाब देने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- प्रदूषण से राहत नहीं, लगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार
पराली जलाना बंद करें किसान
वहीं, इससे पहले राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सख्त टिप्पणी की थी। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, जबकि पंजाब में अब भी पराली जल रही है, यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों और प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि वे अपने यहां के किसानों को फसलों के अवशेष जलाने से तुरंत रोकें।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आज दिल्ली सरकार एक्शन में नजर आ रही है। कनॉट प्लेस में स्थित स्मॉग टॉवर को ठीक करने के लिए टेक्निकल, सर्विस डिपार्टमेंट और मेंटीनेंस स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंची है और जल्द ही इसकी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।