---विज्ञापन---

और जहरीली हुई दिल्ली की हवा! पराली के धुएं की वजह से इन 8 इलाकों में AQI पहुंचा 400 पार

Delhi Pollution Latest Update: पराली के धुएं की वजह से लगातार दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। रविवार को विभाग ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। दिल्ली में 8 ऐसे इलाके हैं, जहां एक्यूआई चिंताजनक स्थिति को पार कर गया है। विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 3, 2024 17:51
Share :
Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution Photo Credit- ANI

Delhi Pollution Update: दिल्ली में पराली के धुएं की वजह से बढ़ रहा प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लगातार दिल्ली की हवा में जहर घुल रहा है। लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिवाली के बाद दिल्ली की हवा का स्तर लगातार गिर रहा है। कई इलाकों में हालात बदतर हो गए हैं। दिल्ली के आसमान पर पराली के धुएं की परत साफ देखी जा सकती है। रविवार की बात करें तो दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 पार दर्ज किया गया है। लेकिन 8 इलाके ऐसे हैं, जहां हालात ज्यादा खराब हैं। यहां रविवार को एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। जो चिंताजनक स्थिति है।

प्रदूषण बोर्ड ने बनाए 38 केंद्र

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। सीपीसीबी के अनुसार 38 निगरानी केंद्रों से हालात पर नजर रखी जा रही है। लेकिन 8 इलाकों में स्थिति बेहद खराब दर्ज की गई है। रविवार शाम के आंकड़ों के अनुसार वजीरपुर में 419, आनंद विहार में 429, रोहिणी में 434 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, मुंडका में 422, नेहरू नहर में 433, जहांगीरपुरी में 414, पटपड़गंज में 406 और द्वारका सेक्टर 8 में 411 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिवाली के दिन दिल्ली में बेरोकटोक आतिशबाजी हुई है। जिसके बाद हवा में जहर घुलना तय माना जा रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?

रविवार को औसतन दिल्ली का एक्यूआई 382 से ऊपर दर्ज किया गया है। कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को आरके पुरम इलाके में 380 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं, न्यू मोती बाग इलाके में 352 और विवेक विहार में 388 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा लोधी रोड में 330  एक्यूआई दर्ज किया गया है। प्रदूषण बोर्ड के अनुसार कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

---विज्ञापन---

आंखों में हो रही जलन

बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें पहले से हैं, उनको सावधानी बरतने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है। एक्सरसाइज करने वाले लोगों के अनुसार उनको आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण के बीच सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया है कि लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार 200 एंटी स्मॉग गन लगाएगी।

यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 03, 2024 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें