---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में 2000 रुपये को लेकर चाकूबाजी, आदिल, कामिल और शकील गिरफ्तार

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी, पिता और पुत्र शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 10, 2025 22:28
Delhi News, Delhi Police, Delhi, Delhi Crime News, Latest News, दिल्ली खबर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली, दिल्ली क्राइम खबर, ताजा खबर
दिल्ली में 2 हजार रुपये को लेकर युवक की हत्या

दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद इलाके में 23 वर्षीय फरदीन की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मुख्य आरोपी आदिल, उसका भाई और पिता भी शामिल है। पुलिस का दावा है कि पिता और भाई की मौजूदगी में ही आदिल ने फरदीन की चाकू मारकर हत्या की थी। यह घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने चंद घंटों में केस का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उधार मांगने पर मार डाला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जाफराबाद इलाके की है। बुधवार देर रात जाफराबाद पुलिस स्टेशन को चाकूबाजी की घटना के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें पीड़ित फरदीन को उसके पिता द्वारा जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि फरदीन और उसका दोस्त जावेद गली नंबर 10 के पास बारिश से बचने के लिए खड़े थे। इस दौरान उनकी मुलाकात गली नंबर 10 के निवासी आदिल से हुई, जिससे उन्होंने पहले 2,000 रुपये उधार लिए थे। जब आदिल से पैसे चुकाने के लिए कहा गया। इस पर आदिल को गुस्सा आ गया और उसने फरदीन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में फरदीन की मौके पर मौत हो गई।

---विज्ञापन---

पिता और भाई मौके पर थे मौजूद

पुलिस पूछताछ में मृतक के दोस्त जावेद ने बताया कि हमले के दौरान आदिल का भाई, कामिल, और उनके पिता, शकील मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ही आदिल को उकसाया था। घटना के तुरंत बाद, अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीमों को अपराध स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया।

आदिल और कामिल पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है। जांच से पता चला है कि आरोपी आदिल पर पहले से तीन मुकदमे और कामिल पर चार केस दर्ज हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2025 10:28 PM

संबंधित खबरें