Arvind Kejriwal Closed In House By Delhi Police : देश की राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। किसी भी स्टाफ को सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे। बीजेपी के नेता ऐसी बात बोल रहे हैं। हमारी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता पहले से ही जेल में हैं और जांच एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कारण सिर्फ यह है कि भाजपा राजनीति में सीएम केजरीवाल से मुकाबला नहीं कर सकती है। कई नेता जांच से बचने के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi: AAP's chief National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "We are hearing it continuously that Arvind Kejriwal will be arrested. BJP leaders are saying such things. Three of our leaders are in jail for a long time without any evidence against them and for the sheer… pic.twitter.com/Bq6SCm81SN
— ANI (@ANI) January 4, 2024
---विज्ञापन---
शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर ईडी ने तीन बार समन भेजा था। तीसरे समन पर मुख्यमंत्री को बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे नहीं गए। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने नोटिस को अवैध बताते हुए एक पत्र ईडी को लिखा और कहा कि जो भी पूछना है पत्र लिखकर पूछिये। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें :CM का आरोप, CBI, ED सभी को परेशान कर रही है…
सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 3, 2024
सीएम हाउस के सारे रास्ते बंद
दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को चारों ओर से बंद कर दिया है। न तो कोई सीएम हाउस से बाहर आ सकता है और न ही कोई अंदर जा सकता है। साथ ही सीएम हाउस जाने वाले मार्गों पर पुलिस तैनात है। सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
Delhi | Security heightened outside the residence of Delhi CM & AAP leader Arvind Kejriwal
AAP Minister Atishi, in a post on social media X last night, claimed that they had information about the possible arrest of Arvind Kejriwal after a raid by the Enforcement Directorate at… pic.twitter.com/IlpkzbjOmy
— ANI (@ANI) January 4, 2024
सौरभ भारद्वाज ने गिरफ्तारी की जताई आशंका
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम उनके घर की तलाशी भी ले सकती है। वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रात में ही एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम आवास पर छापेमारी कर सीए केजरीवाल की गिरफ्तारी कर सकती है।
Delhi CM Arvind Kejriwal will be on a three-day visit to Gujarat from January 6 to 8, in view of Lok Sabha elections. During his visit, he will hold meetings with party workers and also take part in public events in the state. He will also meet jailed party leader Chaitra Vasava… pic.twitter.com/4XXhTlgB1c
— ANI (@ANI) January 4, 2024
तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवार तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे। वे 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक गुजरात में रहेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वे जेल में बंद पार्टी नेता चैत्र वसावा और उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे।